Pal Pal India

संविधान को बचाने के लिए वोट करें मतदाता : दीपेंद्र हुड्डा

 संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली में दीपेंद्र हुड्डा ने किया ‘जय भीम’ का उद्घोष
 
   संविधान को बचाने के लिए वोट करें मतदाता : दीपेंद्र हुड्डा
 जनता प्रत्याशियों का विरोध करने की बजाय वोट की चोट करके करे विरोध
झज्जर, 14 अप्रैल । राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हर एक हरियाणवी इस बार बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बचाने के लिए अपना वोट करेगा। वह रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर झज्जर स्थित सवेरा स्कूल ग्राउंउ में आयोजित संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। इसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक गीता भुक्कल ने की।
सांसद दीपेंद्र ने ‘जय भीम’ के उद्घोष के साथ लोगों को संविधान की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। भाजपा प्रत्याशियों के विरोध पर सांसद ने कहा कि जनता में सरकार के प्रति नाराजगी है। इसलिए वह विरोध कर रहे हैं, लेकिन कहना चाहते हैं कि जनता प्रत्याशियों का विरोध करने के बजाय वोट की चोट करके उनका विरोध करे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के नेता खुले मंचों से 400 पार सीटें मिलने पर संविधान को बदलने का ऐलान कर रहे हैं। हर वर्ग को समानता का अधिकार व वंचित वर्गों को आरक्षण देने वाले संविधान को बीजेपी खत्म करना चाहती है। ऐसे में संविधान की रक्षा करना बाबा साहेब आंबेडकर को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति और भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
सांसद ने कहा कि बीजेपी 2014 में जो नारे देकर सत्ता में आई थी, आज ठीक इसके विपरीत काम कर रही है। बीजेपी ने कालाधन देश में लाने का वादा किया था, लेकिन आज कालेधन वालों को बीजेपी में शामिल करवाया जा रहा है। बीजेपी ने बेटी बचाने का वादा किया था, लेकिन आज देश का मान बढ़ाने वाली पहलवान बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है। बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।