Pal Pal India

मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता

 
 मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता
 सिरसा, 2 अप्रैल।  नाथुसरी चोपटाके राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मिलकर आसपास के मतदाताओं को आने वाले मतदान दिवस पर 100% मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किया ।
जिसमें स्कूल के प्राध्यापक  कुलदीप दलाल , सीताराम  राजवीर  सुरेश कुमार  रविंद्र  जगबीर  रोहतास अनीता, मिनाक्षी,  शिखा,  विवेक और अन्य अध्यापक साथियों ने विद्यार्थियों सहित इस अभियान को आयोजित किया। स्कूल प्राध्यापक श्री कुलदीप दलाल ने सभी बच्चों को मतदान के विषय में तथा मतदान क्यों जरूरी है इसके बारे में मतदान एक पर्व के बारे में बच्चों को अवगत कराया क्योंकि लोकसभा क्योंकि लोकतंत्र की सफलता मतदान के आधार पर निर्भर है। और सभी अध्यापकों ने इसमें विशेष भागीदारी प्रदान की।