Pal Pal India

करनाल से चुनाव लड़ सकते हैं वीरेंद्र मराठा

 
  करनाल से चुनाव लड़ सकते हैं वीरेंद्र मराठा
 करनाल, 27 अप्रैल  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार करनाल लोकसभा से टिकट के लिए गठबंधन से मेरी पैरवी कर चुके थे। उन्होंने फार्म ए और बी मुझे दिया हुआ है और यह निर्देश दिए हुए हैं कि अगर इंडिया गठबंधन से आपको टिकट नहीं मिलता है तो आप एनसीपी की तरफ से प्रत्याशी बनना और लोकल पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लडऩा। शरद पंवार भी आपकी मदद करेगा और अन्य लोकल दल भी। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि हरियाणा में तो इंडिया गठबंधन एक तरह से टूट ही गया है, क्योंकि इंडिया गठबंधन ने उस फार्मूले को कोई तरजीह ही नहीं दी, जिसमें यह तय हुआ था कि जिस पार्टी का वर्चस्व जिस स्टेट में है, वह लीड रोल में रहेगी। गठबंधन में पार्टी सबको एडजस्ट करके चलेगी। गठबंधन में यह क्राइट एरिया मानकर चलेगी कि जिताऊ उम्मीदवार कौन है ? वैसे तो करनाल में सभी अपने अपने दावे कर रहे हैं, लेकिन लोगों के माध्यम से हमें पता चला है कि यहां पर हम जिताऊ कैंडिडेट है। इस हिसाब से इंडिया गठबंधन ने फार्मूले को अपने आप ही तोड़ दिया है। दूसरे स्टेटों का तो कुछ कहा नहीं जा सकता कि वहां पर क्या स्थिति है। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि वह मन बना चुके है कि अब वे एनसीपी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आज की मीटिंग में सिर्फ चर्चा की गई है, रविवार को बड़ी मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें फैसला लिया जाएगा कि चुनाव लडऩा है या नहीं लडऩा है। उन्होंने कहा किरोड समाज का अच्छा खासा वोट बैंक है, लेकिन न तो बीजेपी ने टिकट दिया और न ही कांग्रेस ने टिकट दिया। 
इनेलो नेता अभय चौटाला की तरफ से भी कोई ऑफर मिला हुआ है कि मराठा वीरेंद्र वर्मा इनेलो की तरफ से चुनाव लड़ सकते है? इस पर मराठा बताते है कि उनकी पार्टी से चुनाव लडऩे की कोई बात नहीं हुई है, हम चुनाव एनसीपी से ही चुनाव लड़ेंगे। इतना हो जाएगा, कि कुरूक्षेत्र में हम उनकी मदद करेंगे और करनाल में वो हमारी मदद करेंगे, कुरूक्षेत्र की भी सीट निकल जाएगी और करनाल की भी सीट निकल जाएगी और यह अभी शुरूआती तौर की बातचीत है।