Pal Pal India

शहरों की तर्ज पर होगा गांवों का विकास : देवेंद्र बबली

 
 शहरों की तर्ज पर होगा गांवों का विकास : देवेंद्र बबली
जींद, 11 फरवरी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गांवों का विकास मौजूदा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा शहर की तर्ज पर गांवों का विकास करने के लिए नौ सूत्रीय कार्यक्रम बनाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी गांवों में मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार को गांव सुलेहड़ा में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नौ सूत्रीय कार्यक्रम में गांवों में स्थापित चौपाल, धर्मशाला इत्यादि जैसे पुराने भवनों का जीर्णोद्धार, गांव दर गांव स्टेडियमों में जिम की व्यवस्था, पार्कों एवं तालाबों का रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण, गांव की फिरनी व मुख्य सड़कों पर स्टेट लाइट की व्यवस्था, गांवों में ई-लाईब्रेरी की स्थापना, मुख्य सड़कों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना इत्यादि कार्य शामिल हैं।

मंत्री ने आगे कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने और विकास परियोजनाओं के लिए जारी धनराशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करने के उद्देश्य से सरकार द्वाराई-टेंडरिंग प्रणाली लागू की गई है। उन्होंने कहा कि कई प्रतिनिधि युवा क्लब व सेवानिवृत अधिकारी व अन्य सामाजिक आदमी मिलजुल कर गांवों के विकास में सरकारी योजनाओं को लागू करने में सहयोग करें।

मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने इस अवसर पर संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने पूरा जीवन समाज में भाईचारा और सौहार्द के लिए समर्पित कर दिया। संत शिरोमणि ने जन साधारण को जाति-पाति, छूआछूत तथा अन्य रुढ़ीवादी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुटता के साथ प्रेरित किया। संतों एवं महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चल कर हम सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं।