Pal Pal India

किसान इंसाफ यात्रा में वीडियो वैन से किसानों पर हुए अत्याचारों का देख ग्रामीणों में भाजपा के प्रति आक्रोश: औलख

 
-वीडियो वैन से किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, कर्मचारीयों, महिला पहलवानों, अग्निवीरों पर हुए अत्याचारों को देख भावुक हुए लोग
 
  किसान इंसाफ  यात्रा में वीडियो वैन से किसानों पर हुए अत्याचारों का देख ग्रामीणों में भाजपा के प्रति आक्रोश: औलख
सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने गांव रोड़ी में संबोधित करते हुए कहा कि किसान इंसाफ  यात्रा में इस वीडियो वैन के माध्यम से किसानों व आमजन पर हुए अत्याचारों को दिखाया जा रहा है। यह तो एक छोटा सा हिस्सा है। 10 सालों के भाजपा शासन की जुल्मों की दास्तान बहुत लंबी है। औलख ने बताया कि बुधवार को कालांवाली शहर सहित 11 गांवों में किसान इंसाफ  यात्रा निकाली जा रही है। रोड़ी गांव से निकलते ही फगू के ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों के साथ यात्रा का स्वागत किया और अपने गांव तक लेकर गए। इस यात्रा में भाजपा का किसान, मजदूर व आमजन विरोधी चेहरा नंगा हो रहा है। इस बार मतदाता जुल्म के खिलाफ  अपने मत का प्रयोग करने का मन बना चुके हैं। औलख ने कहा कि किसान इंसाफ  यात्रा अपने दूसरे दिन में डबवाली क्षेत्र के गांवों, जिसमें देसू मलकाना 9.30, तिगड़ी 10.30 बजे, माखा 11.15, पनीवाला रुलदु में 12.30, मांगेआना में 1.15 (लंगर का प्रबंध), देसुजोधा में 2.00, पन्नीवाला मोरीका 2.45, डबवाली गांव 3.30, मसीतां 4.15, गोरीवाला 5.00, गंगा में 5.45 व
मंडी डबवाली में 6.30 बजे पहुंचेगी।