Pal Pal India

सरस्वती नगर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन न रुकने पर 26 मार्च से ग्रामीण करेंगे ट्रैक जाम

 
रेल अधिकारियों ने एक माह में ठहराव का दिया था आश्वासन
 
 -रेल अधिकारियों ने एक माह में ठहराव का दिया था आश्वासन
यमुनानगर,18 मार्च  सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ी के ठहराव न दिए जाने के विरोध में एक बार फिर सोमवार को गांव ऊंचा चन्दना के पंचायत घर में भाकियू (चढूनी) और 10 गांवों के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक में 26 मार्च को रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला लिया है।
भाकियू (चढूनी) के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने बताया कि सुबह के समय अंबाला से चलकर सहारनपुर को जाने वाली पैसेंजर गाड़ी को कोरोना काल से बंद कर दिया था। इससे पहले से ही इस गाड़ी का सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव होता रहा है, लेकिन दोबारा ट्रेन शुरू होने पर ठहराव बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ट्रेन के सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर तकरीबन दो साल से ग्रामीण मांग कर रहे हैं। कई बार रेल प्रबंधक कार्यालय अंबाला में अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिए गए हैं। उन्होंने बताा कि 22 फरवरी को भी रेलवे ट्रैक को 4 घंटे के लिए सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर जाम किया गया था। उस दौरान रेलवे विभाग के अंबाला रेल उप प्रबंधक हनुमान प्रसाद ने मौके पर आकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि एक महीने से पहले ही मांग को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक गाड़ी के ठहराव को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
उन्होंने रेलवे विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर गाड़ी का ठहराव नहीं होता तो 26 मार्च को सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर पूर्ण रूप से रेलवे ट्रैक को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे अधिकारियों की होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।