Pal Pal India

जींद में वैश्य संकल्प रैली होगी ऐतिहासिक: बजरंग गर्ग

वैश्य समाज की सरकारी नौकरियों में अनदेखी से भारी नाराजगी: गर्ग 
 
जींद में वैश्य संकल्प रैली होगी ऐतिहासिक: बजरंग गर्ग 
फतेहाबाद, 09 सितंबर। वैश्य प्रतिनिधियों का सम्मेलन श्रीराम सेवा समिति में अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन की तीनों संस्थानों द्वारा किया गया। जिसमें 1 अक्टूबर को वैश्य संकल्प रैली जो तीनों संगठन द्वारा जींद में जो रैली करने जा रहे हैं उसमें बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। 
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित समाज प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जींद में वैश्य संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी। जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार को हर प्रकार का सहयोग कर रहा है जबकि सबसे ज्यादा टैक्स वैश्य समाज व व्यापारी देकर सरकार का खजाना भरने का काम कर रहा है। 
यहां तक कि देश व प्रदेश में हॉस्पिटल, स्कूल, धर्मशाला, मंदिर, कॉलेज, गौशाला, मेडिकल कॉलेज आदि बनाकर राष्ट्र व जनता की सेवा में सालों से लगा हुआ है मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ता है कि हर सरकार वैश्य समाज की अनदेखी करती है। 
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के प्रतिनिधि ज्यादा से ज्यादा राजनीति में हिस्सा लें और वैश्य समाज का व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़े उसकी मदद करें ताकि समाज की आवाज बुलंद हो सके। जींद में 1 अक्टूबर को होने वाली रैली में बढ़-चढक़र भाग ले और उसका हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि जींद में होने वाली वैश्य संकल्प रैली समाज को जोडऩे का काम करेगी। जिसके लिए हम पूरे प्रदेश में दौरा कर रहे हैं। 
वैश्य समाज को जोडऩे के लिए 15 सितंबर को पंचकूला से मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जाएगी। मोटरसाइकिल यात्रा 15 सितंबर से 25 सितंबर तक पूरे हरियाणा में रैली का प्रचार करेंगी और 25 सितंबर को सिरसा में यात्रा का समापन होगा। इस मौके पर युवा प्रदेशाध्यक्ष मनीष गोयल, फतेहाबाद अग्रोहा धाम प्रधान सुरेंद्र मित्तल, वैश्य महासम्मेलन प्रधान विनोद बंसल, महिला समिति प्रधान नेहा मित्तल, प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सर्राफ, प्रदेश सचिव राम अवतार तायल, मंच संचालक प्रवीण बंसल हांसी, श्याम सुंदर बंसल, अग्रोहा धाम युवा संयोजक अनंत अग्रवाल बरवाला, प्रदेश महासचिव पवन बुवानीवाला भिवानी, उकलाना प्रधान सुरेश गर्ग, हिसार जिला प्रधान एनके गोयल, धाम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, भट्टू प्रधान ब्रह्मानंद गोयल, सिरसा प्रधान अनिल सर्राफ, रतिया सतपाल जैन, विनोद तायल, महामंत्री कुलदीप गर्ग, रामकुमार मंगल, भीमसेन गोयल, एडवोकेट भारत भूषण, संजय हिसार आदि प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।