Pal Pal India

भगूं में बसों की कमी से परेशान विद्यार्थियों ने रोड़वेज बसों को रोक कर लगाया धरना

 छात्राओं के लिए नहीं है अलग से बस सुविधा
 
 भगूं में बसों की कमी से परेशान विद्यार्थियों ने रोड़वेज बसों को रोक कर लगाया धरना 
सिरसा22 अगस्त 
  गांव भगूं में सुबह विद्यार्थियों ने रोड़ जाम कर दिया जिसके बाद एक एक कर के तीन रोड़वेज बसों का समय था जिसे रोका गया। छात्र छात्राएं सडक़ पर बैठ कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सूचना मिलने पर बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार अपनी टीम सहित पहुंचे और विद्यार्थियों को अपनी तरफ से समझाना आरंभ किया और उन्हें आश्वसान देते नजर आए पर विद्यार्थी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। अढााई घंटे तक धरना जारी रहा। विद्यार्थियों ने बताया कि ये समस्या लबें समय से है और उन्हें आश्ववासन ही दिए जाते है पर समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे धरना लगा चुके है तब भी सिर्फ आश्वसान ही मिला था। वहां मौजूद तीनों बसे ही भरी हुई थी। विद्यार्थियों ने बताया कि बसे कालांवाली व रोड़ी से आती है और पहले से ही भरी होती है जिसे उनके गांव में रोका ही नहीं जाता। वहीं बस में मौजूद रघुआना गांव की छात्राओं ने बताया कि उनके गांव में भी यही हालात है कई बार तो भीड़ अधिक होने के कारण वे बस पर चढ ही नहींं पाती और बहुत बार खिडक़ी पर लटक कर ही जाना पड़ता है।
  अढ़ाई घंटे के बाद रोड़वेज से टीएम सुधीर कुमार व एसएस रत्न पहुचे और उनके आश्वान के बाद ही विद्यार्थी माने। बताया गया कि अब सिरसा से गांव रघुआना तक बस का रुट बनाया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फोटो: भगूं में रोड़ जाम का दृश्य