Pal Pal India

हरियाणा के बजट सत्र में आरोपी मंत्री को लेकर हंगामा

विपक्ष ने मांगा मंत्री का इस्तीफा, सीएम ने कहा- नहीं लेंगे 
 
हरियाणा के बजट सत्र में आरोपी मंत्री को लेकर हंगामा 

चंडीगढ़, 20 फरवरी। हरियाणा विधानसभा के बजट सेशन के पहले दिन मंत्री संदीप सिंह पर जमकर हंगामा हुआ। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होते ही विपक्ष ने संदीप सिंह का इस्तीफा मांगा। मंत्री पर जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ का आरोप है। विपक्षियों का हंगामा देख सीएम मनोहर लाल सीट से खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है। वह विपक्ष के कहने पर इस्तीफा नहीं लेंगे। इसके बाद भी विपक्षी विधायकों का हंगामा जारी रहा।

हंगामा देखते हुए स्पीकर सीट से उठे। स्पीकर ने कहा कि इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है। बिना जांच पूरी हुए किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेसी विधायकों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते तब तक इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।
इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। जिसमें उन्होंने विभागों के विलय के फैसले को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार दूरदर्शिता से काम कर रही है।

इस बार के बजट सत्र के दौरान गृह मंत्री अनिल विज बीमार होने की वजह से उपस्थित नहीं हो पाए। 20 से 23 तक चलने वाले इस सेशन में हंगामा होने के आसार हैं। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान ओपीएस व पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत पहले ही दिन मंत्री के इस्तीफे की बात की गई।