Pal Pal India

हरियाणा विधानसभा में मोनू मानेसर पर हंगामा:

विधायक ने पूछा- गौरक्षकों को हथियार मुस्लिमों को मारने के लिए दिए
 
हरियाणा विधानसभा में मोनू मानेसर पर हंगामा:

पल पल न्यूज: चंडीगढ़, 22 फरवरी। हरियाणा बजट सत्र 2023-24 के तीसरे दिन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई। फिरोजपुर झिरका से कांग्रेसी विधायक मामन खान ने कहा कि एक युवक को मोनू मानेसर की टीम ने उठाया और पीटा। वहां पुलिस की टीम भी गई, लेकिन पुलिस ने भी मोनू मानेसर की टीम को नहीं रोका। बाद में उस युवक की एक्सीडेंट में मौत दिखा दी गई। मोनू मानेसर बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है ऐसा करके क्या वह हमें डराना चाहता है। डिप्टी सीएम ने कहा कि विधायक ने जो बातें कहीं हैं उनसे जुड़े सबूतों को पेश किया जाए, हम कमेटी बनाकर जांच करवाएंगे। गौ रक्षकों को सरकार ने इतने बड़े-बड़े हथियार दे रखे हैं। क्या वह मुसलमान युवकों को मारने के लिए रखे हैं?। इन पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती?। हमारी लड़कियां जंगल की तरफ जाती है तो उनसे छेड़छाड़ की जाती है।

जब गांव वाले उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो गांव के लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए, लेकिन उन गुंडों के खिलाफ कुछ नहीं किया।

ओपीएस पर हुड्डा बोले- गलती हो गई:

कांग्रेसी विधायक बीबी बत्रा ने पुरानी पेंशन (ओपीएस) का मुद्दा उठाया। इस पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सवाल उठाए। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूछा कि ओपीएस किसके कार्यकाल में बंद हुई। तो पूर्व सीएम बोले मेरे कार्यकाल में बंद हुई, लेकिन वह एक गलती थी। अब हरियाणा में कांग्रेस के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार के बनते ही फिर से ओपीएस लागू की जाएगी।

डिप्टी सीएम की मां ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाए:

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां और जजपा विधायक नैना चौटाला ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के दादरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। उनके सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि अभी पर्याप्त स्टाफ नहीं है, स्टाफ रखने के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही नई नियुक्तियां की जाएंगी।

हर साल होगा सीईटी एग्जाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर साल सीईटी होगा। ग्रुप सी और डी का सीईटी एक साथ आयोजित किया जाएगा। ग्रुप सी के लिए एक अतिरिक्त पेपर देना होगा, इस पर एजी से राय मांगी गई है। मेरा गांव जगमग गांव के अंतर्गत 5694 गाँव में 24 बिजली मिल रही है, जो सभी गांवों का 78 फीसदी है। नया कोई नक्शा जब तक पास नहीं किया जाएगा जब तक कि 4 मंजिल बनाने के मामले की कमेटी का फैसला ना आ जाए।

14 हजार हो जाएगी चौकीदारों की सैलरी:

मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत अध्यापकों की 714 और कुल 7731 पोस्ट की एडवरटाईसमेंट हु़ई है। एजुसेट के कर्मचारियों को कौशल निगम में लाकर कम से कम 14000 रुपए दिए जाएंगे। जितनी ग्रुप सी ( सभी विभागों) की नौकरी पिछले साल दी गई उसका 3 फीसदी खेल कोटे के खिलाडिय़ों को 4 विभागों में नौकरी देंगे। नीति आयोग की एसपीआई रैंकिंग में 100 पैरामीटर होते हैं, जिसमें कम्पोजिट रैंकिंग में 19 बड़े प्रदेशों में 6 नंबर पर है। जिलें वार रैंकिंग में टीयर 2,3 में 20 जिले, केवल 1-1 जिला टीयर 4 और 5 में है।

कर्ज पर आमने सामने हुए मनोहर-हुड्डा:

कर्ज को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने सामने हो गए। भूपेंद्र हुड्डा ने कर्ज से जुड़े कुछ कागज फोटो स्टेट करने के लिए दिए। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह कागज फाइनेंस सेक्रेटरी को दो, वो ही इसका जवाब देंगे। हुड्डा ने कहा कि मैंने यह कागज मुख्यमंत्री को दिए हैं फाइनेंस सेक्रेटरी को नहीं।

सीएम बोले, जारी रहेगी ई-टेंडरिंग:

प्रश्नकाल के बाद हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई- टेंडरिंग पर बोलते हुए कहा कि समय-समय पर व्यवस्था परिवर्तन होता है। अच्छे उद्देश्य से व्यवस्था परिवर्तन होता है। सीएम ने कहा कि सरपंचों को बड़े अधिकार दिए गए हैं। पंचों-सरपंचों को कई तरह की आमदनी होती है। ग्राम विकास के लिए हमने पर्याप्त फंड उपलब्ध करवाए हैं। अब सारा काम पोर्टल के जरिए ही होगा। उन्होंने कहा कि सरपंच 2 लाख तक का काम किसी भी ठेकेदार से करा सकते हैं। 5 लाख तक के काम टेंडर पंचायत पास करेगी। अगर कोई गड़बड़ी होती है तो जनता का नुकसान होता है। हमारी सरकार ने सिस्टम को बदला है।

आज सीएम करेंगे बजट पेश

बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे। 21 दिन के अवकाश के बाद 17 मार्च को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 22 मार्च तक चलेगा। इसमें पेश हुए बजट को लेकर चर्चा की जाएगी। सत्ता और विपक्ष के विधायक बजट को लेकर चर्चा करेंगे।