Pal Pal India

रेलवे क्रॉसिंग पर 25 करोड़ की लागत से बनेगा अंडरपास, रेलवे ने दी मंजूरी

सिरसा स्कूल से शुरू होकर ट्रेफिक थाना के पास निकलेगा अंडरपास, जल्द शुरू की जाएगी टेंडर प्रक्रिया  
 
रेलवे क्रॉसिंग पर 25 करोड़ की लागत से बनेगा अंडरपास, रेलवे ने दी मंजूरी 

सिरसा, 13 सितंबर। पुरानी कचहरी रोड पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से  रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण होगा। अंडरपास बनने के बाद लोगों को दिन में बार-बार फाटक बंद होने से राहत मिलेगी। करीब छह वर्ष पहले रेलवे अंडरपास बनाने को लेकर निर्णय लिया गया था। पर  रेलवे से मंजूरी नहीं मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब रेलवे मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। जबकि रेलवे से जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) अप्रूव्ड हो चुकी है। जिसे पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग ने कंसलटेंट के लिए दिल्ली भेजा है। जहां से एस्टीमेट बनकर तैयार होगा। एस्टीमेट बनने के बाद टेंडर लगाए जाएंगे। अंडर पास बनने के बाद लोगों को फाटक बंद से राहत मिलेगी। 
गौरतलब हो कि ट्रेनों की आवाजाही होने के कारण यहां दिन में 05 घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को या तो लंबा इंतजार करना पड़ता है और या फिर अन्य किसी रास्ते का चयन करना पड़ता है। शहरवासी कई बार इस मामले को लेकर अधिकारियों व सांसद को भी मांग पत्र सौंप चुके थे। अभी तक ऐसी संभावना जताई जा रही है कि  यह अंडरपास द सिरसा स्कूल से शुरू होकर ट्रेफिक थाना के पास निकलेगा। जिसका निर्माण जल्द ही शुरू होगा। पुराना कचहरी रोड पर प्रतिदिन 15 से 20 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। रेलवे फाटक भी नजदीक होने के कारण वाहन चालक जल्दी के चक्कर में फाटक के नीचे से वाहन निकालने को मजबूर होते हैं, तो कई वाहन चालकों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है। अंडरपास बनने से वाहन चालकों की दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी।

25 से अधिक ट्रेनों का होता है आवागमन
सिरसा रेलवे स्टेशन पर हर रोज 25 से अधिक ट्रेनें पहुंचती है। 24 घंटे में फाटक 15 बार रेलवे फाटक खुलता व बंद होता है। दिन में करीब 5 घंटे तक फाटक बंद होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहन चालकों को मजबूरन ओवरब्रिज से होकर निकलना पड़ता है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग ने प्रोजेक्ट की फाइल बनाकर रेलवे से पास करवाने के लिए भेजी थी, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है।

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगेगा
अंडर पास के निर्माण से फाटक पर लाइन लगाकर इंतजार करने वालों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा। रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास में बारिश का पानी से जलभराव की समस्या समाधान के लिए अंडरपास में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण होगा। इससे भूगर्भ जलस्तर में भी वृद्धि होगी। उधर  कृष्ण कुमार गोयत एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर सिरसा ने बताया कि पुराना कचहरी रोड पर अंडरपास बनाया जाना है। जिसकी रेलवे मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। एस्टीमेट तैयार होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

चतरगढ़ पट्टी ओवरब्रिज को जल्द मिलेगी मंजूरी
दूसरी ओर डबवाली रोड के समीप स्थित चतरगढ़ पट्टी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा। इसके लिए विभाग की ओर से रेलवे मंडल बीक ानेर के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, रेलवे मंडल की बैठक में यह प्रस्ताव भी रखा गया था,दो चार दिन में रेलवे मंडल स्वीकृत पत्र जारी कर सकता है, इसक े बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज बनने के  बाद लोगों को यातायात जात से छुटकारा मिलेगा और फाटक पर आधा आधा घंटा खड़े रहने से भी राहत मिलेगी।