Pal Pal India

नहर में नहाते समय डूबने से दो युवकों की मौत

 
 नहर में नहाते समय डूबने से दो युवकों की मौत 
 कालांवाली 11अगस्त रविवार दोपहर को गांव देसुमलकाना से गुजर रही भाखड़ा नहर में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई,

मृत युवकों की पहचान 16 वर्षीय रणजीत सिंह निवासी गांव कालांवाली ओर करीब 18 वर्षीय बीरु सिंह निवासी फूलो खारी पंजाब के रूप में हुई है,

बताया जाता है कि दोनों युवक भाखडा नाहर के हैड़ो पर नहा रहे थे कि कालावाली  के युवक रणजीत सिंह  जब डूबने लगा तो तो पास खड़े बारू सिंह ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी छलांग लगाने के बाद दोनों पानी में डूब गए, वहां पर खड़े अन्य लोगों ने शोर मचाया और इसकी सूचना डायल 112 पर दी इसके बाद डायल 112 की टीम और कालांवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण व डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रेमियों ने नहर में रस डालकर वह जाल बिछा कर दोनों युवकों को तलाश करने के लिए अभियान चलाया करीब ढाई घंटे बाद दोनों को ढूंढ निकाला दोनों  का निधन हो चुका था पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है