Pal Pal India

फतेहाबाद के भूना से दो युवकों को नशीली दवाओं सहित किया गिरफ्तार

 
  फतेहाबाद के  भूना  से दो युवकों को नशीली दवाओं सहित किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 9 नवंबर  मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए पुलिस टीम ने भूना क्षेत्र से दो युवकों को नशीली दवाओं सहित गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ शनिवार को थाना भूना में केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो भूना पुलिस की टीम एएसआई सूर्यकांत के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब भूना से गांव टिब्बी की तरफ जा रही थी तो खेत ढाणी के समीप एक युवक हाथ में लिफाफा लिए सडक़ पर खड़ा दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को सामने देखकर घबरा गया और वापस मुडक़र कच्चे रास्ते की तरफ जाने लगा।
शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र राम सिंह निवासी खेत ढाणी, टिब्बी-कानीखेड़़ी रोड बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास लिफाफे से 200 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
दूसरे मामले में हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो भूना पुलिस की टीम एएसआई महेश कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस ने गांव लहरियां में टी प्वाइंट के पास से रविन्द्र कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी लहरियां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 160 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना भूना में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं।