भूना से लाखाें की नगदी व गहने लेकर दाे युवतियां फरार
Nov 26, 2024, 14:45 IST
फतेहाबाद, 26 नवंबर जिले के भूना क्षेत्र से दो युवतियों के लापता होने का समाचार है। एक मामले में युवती घर से लाखों रुपये की नकदी व सोने के गहने भी अपने साथ ले गई है। इस बारे परिजनों द्वारा मंगलवार को भूना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति ने कहा है कि रात को परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह करीब 4 बजे जब वह उठा तो उसने देखा कि उसकी 19 साल की लड़की कमरे में नहीं थी। इस पर उन्होंने उसकी काफी जगह तलाश की, लेकिन जब उसका कहीं कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी लड़की घर से अपनी 12वीं की मार्कशीट, 3 लाख 70 हजार रुपये कैश और 5 तोले सोने के गहने भी अपने साथ ले गई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। दूसरे मामले में भूना पुलिस ने ढक्की मोहल्ला भूना निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर उसकी 19 वर्षीय लड़की के लापता होने बारे केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने मोहल्ले के ही अरमान नामक युवक पर उसकी लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है।