Pal Pal India

फतेहाबाद में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

 
फतेहाबाद में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

फतेहाबाद, 11 मार्च। जिले के रतिया और टोहाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में रतिया के फतेहाबाद रोड पर एक तेजगति कार ने पीछे से बाइक में टक्कर दे मारी। इस हादसे में घायल बाइक सवार व्यक्ति ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस को दी शिकायत में गांव हड़ौली निवासी पुनीत कुमार उर्फ गोल्डी ने कहा है कि गत दिवस वह अपने पिता रामकुमार के साथ अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर गांव हमजापुर से रतिया जा रहे थे। रात करीब साढ़े 8 बजे जैसे ही वे रतिया के फतेहाबाद रोड पर हैफेड गोदाम के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक कार के चालक ने कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए उसके पिता रामकुमार की बाइक में पीछे से टक्कर दे मारी।

टक्कर के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरे हादसे में टोहाना के गांव ललौदा में रात को खाना खाकर सैर के लिए निकले ललौदा निवासी एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में गांव ललौदा निवासी राजीव कुमार ने कहा है कि गत रात्रि खाना खाने के बाद रात करीब 10 बजे उसके पिता राजेन्द्र सड़क पर घूमने के लिए चले गए थे, जबकि वह अपने कमरे में जाकर सो गया। शनिवार सुबह करीब 6 बजे जब वह सड़क पर घूमने के लिए निकला तो देखा कि गांव के दादी गौरी मंदिर के पास सड़क किनारे उसके पिता बेसुध पड़े थे और उनके शरीर पर काफी जगह चोटें लगी हुई थीं। जब उसने अपने पिता को संभाला तो पाया कि उनकी मौत हो चुकी थी। राजीव कुमार का कहना है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसके पिता की मौत हुई है।