Pal Pal India

रतिया-टोहाना मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों में टक्कर, एक युवक की मौत​​​​​​​

 
  रतिया-टोहाना मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों में टक्कर, एक युवक की मौत​​​​​​​
फतेहाबाद, 20 अगस्त  रतिया-टोहाना रोड पर शेरगढ़ ढाणी के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। पुलिस को दी शिकायत में गांव अहरवां निवासी सुनील कुमार ने कहा है कि उसका भाई रवि गांव में ही नाई की दुकान करता था। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने दोस्त बलजिन्द्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने निजी काम से अपनी ससुराल गांव जाखल गया हुआ था। जैसे ही रवि व बलजिन्द्र टोहाना रोड से रतिया रोड की तरफ आ रहे थे, तो रात करीब 8 बजे शेरगढ़ ढाणी के पास रतिया की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल के चालक की लापरवाही व तेजगति से रवि के मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार रवि व बलजिन्द्र दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार युवक बाईक लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान रवि की मौत हो गई। इस मामले में रतिया पुलिस ने अज्ञात बाईक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।