Pal Pal India

कपड़ा व्यापारी मालिक से 20 लाख की फिरौती मामले में दो ओर युवक गिरफ्तार

 
 कपड़ा व्यापारी मालिक से 20 लाख की फिरौती मामले में दो ओर युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 9 नवंबर  शहर के साथ लगते गांव माजरा के प्रमुख कपड़ा व्यापारी से 2 नवंबर को उसकी दुकान पर हवाई फायर कर 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए सदर फतेहाबाद पुलिस ने दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवकों की पहचान सुमित पुत्र रूलदूराम निवासी नागपुर व गुरदास उर्फ बिल्ला पुत्र जसबीर सिंह निवासी गांव खुम्बर के रूप में हुई है। दोनों को शनिवार को अदालत में पेश कर पूछताछ को लेकर रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस एक नाबालिग के अलावा तीन अन्य आरोपियों रिंकू पुत्र सुभाष निवासी अयाल्की, सुरेन्द्र पुत्र मलकीत सिंह निवासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी पुत्र मोहन लाल निवासी भिरडाना को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
इस बारे में शनिवार काे जानकारी देते हुए थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर तीन नकाबपोश युवकों ने फायर कर दुकान मालिक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए लैटर फैंका था। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता प्रेम चन्द पुत्र रामकिशन निवासी माजरा की शिकायत पर फायर करने व फिरौती मांगने पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला अंकित किया गया। इस मामले में पुलिस की तीन टीमों ने अहम सुराग जुटाते हुए एक नाबालिग के अलावा तीन अन्य युवकों को काबू किया था। इस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए दो ओर युवकों को नागपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।