Pal Pal India

कैथल में धुंध का कहर,हादसों में दो की मौत, तीन घायल

 
  कैथल में धुंध का कहर,हादसों में दो की मौत, तीन घायल
कैथल, 4 जनवरी कैथल में धुंध के कारण शुक्रवार रात अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात को सड़कों पर गहरी धुंध पसरी रही और विजिबिलिटी केवल 5 मी रही, जिस कारण सड़क पर वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा रहा। शाम को वाहन आपस में टकराने के कारण चीका के रहने वाले 25 वर्षीय शुभम की सड़क हादसे में मौत हो गई।
रात को ही धुंध के कारण हुए सड़क हादसे में गांव मानस के रहने वाले 27 वर्षीय रिंकू की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हो गए।
इनमें जींद के रहने वाले साहिल और प्रदीप का नेशनल हाईवे 152डी पर एक्सीडेंट हुआ। इसके अलावा कैथल के सजूमा गांव का रहने वाला अशोक भी हादसे का शिकार हुआ ।
घने कोहरे में सड़क के बाएं ओर ही देखकर गाड़ी ड्राइव करें। इसका लाभ यह होगा कि बिना किसी भटकाव के आपकी गाड़ी सीधी लाइन में चलती रहेगी।
गाड़ी ड्राइव करने वालों की आसानी के लिए सड़कों पर पीली लाइट लगाई जाती है। इसे फॉलो करें तो आसानी रहेगी। हादसे से बचने के लिए जरूरी है कि सामने वाली गाड़ी से निश्चित दूरी बनाकर रखें।
असल में कोहरे से सड़कें गीली रहती हैं। ऐसे में संभव है कि जब आप ब्रेक लगाएं तो दूरी कम होने पर आपकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा सकती है। गाड़ी मोड़नी हो तो इंडिकेटर देना शुरू कर दें। मोड़ के आने पर इंडिकेटर न दें। लेकिन मुड़े तब इंडिकेटर जरूर देते रहें।