Pal Pal India

हिसार में चिल्ड्रन बैंक के दस लाख के नोटों सहित दो गिरफ्तार

 
  हिसार में चिल्ड्रन बैंक के दस लाख के नोटों सहित दो गिरफ्तार
हिसार, 9 अप्रैल  सीआईए टीम ने धोखाधड़ी से नकली नोटों का बैग देकर 50 हजार रुपये छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पीरावली निवासी जागीर सिंह और सतनाम शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से चिल्ड्रन बैंक के 10 लाख के नोट बरामद किए हैं।सीआईए इंचार्ज उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस को मंगलवार देर रात सिरसा रोड पर झीड़ी पुल के पास गाड़ियों की आपस में टक्कर होने और रुपये की छीना झपटी होने के बारे सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पंजाब के लुधियाना जिले के मलापुर निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ साहिल ने शिकायत दी कि दो दिन पहले सतनाम नामक व्यक्ति से उसकी व्हाट्सएप के जरिए बात हुई। इसमें सतनाम ने बताया कि उसके पास असली के दिखने वाले बहुत से नकली रुपये हैं, जितने रुपये वह उसे देगा उसके बदले उसे 10 गुना रुपए दे सकता है जो बाजार में असली के जैसे चलते है। साथ ही व्हाट्सएप पर पैसे की वीडियो दिखाकर उसे हिसार आने के लिए कहा। इस पर शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ 50 हजार रुपये लेकर मंगलवार शाम को सिरसा रोड झिड़ी पुल के पास पहुंचा और सतनाम को फोन किया तो उसने उन्हें वहीं इंतजार करने को कहा। कुछ समय बाद एक गाड़ी में एक व्यक्ति आया और अपने आप को सतनाम बताया। उसने कहा कि उसके पास 5 लाख रुपये है। शिकायतकर्ता द्वारा 50 हजार रुपये दिखाने पर सतनाम ने उसे बैग में नोटों की गड्डियां दिखाई। शिकायतकर्ता को शक होने पर उसने रुपये चेक करवाने के लिए कहा। इस पर सतनाम के साथ गाड़ी में आया दूसरा व्यक्ति उतरा और उनके पास आया। इसी दौरान सतनाम शिकायतकर्ता के हाथ से 50 हजार रुपये का बैग छीनकर गाड़ी में सवार हो शिकायतकर्ता की गाड़ी को टक्कर मारते हुए वहां से भाग गया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि उक्त एक आरोपी जागीर सिंह को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। पुलिस ने शिकायत पर अग्रोहा थाना में केस दर्ज करके तुंरत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी सतनाम को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चिल्ड्रन बैंक के 10 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपियों ने चिल्ड्रन बैंक के नोटों की गड्डी के दोनों तरफ एक-एक असली नोट लगाया हुआ था और बीच में चिल्ड्रन बैंक के नोट छिपा रखे थे। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।