रामनगरिया निवासी युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले के दो आरोपी एक अवैध पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस सहित काबू।*
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित सीआईए सिरसा की पुलिस टीम ने शहर के सेक्टर- 19 क्षेत्र से काबू किया।*
Nov 9, 2023, 14:33 IST
सिरसा 09 नवंबर; पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के द्वारा गठित सीआईए सिरसा की पुलिस टीम ने बीती 6 नवंबर को गांव रामनगरिया निवासी एक युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाने तथा उससे मारपीट करने के मामले में घटना के दो आरोपियान को एक अवैध पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए हुए युवकों की पहचान प्रियांशु पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव शाहपुर बेगू तथा रोहित उर्फ काकू पुत्र बलवान सिंह निवासी सेक्टर 19 फ्लैट सिरसा के रूप में हुई है। डीएसपी आजायब सिंह ने बताया कि बीती 6 नवंबर की इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सीआईए सिरसा तथा शहर थाना की पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि सीआईए इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो आरोपियों को अवैध पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस के साथ सेक्टर -19 स्थित फ्लैट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमे लगातार दबिश दे रही है। डीसीपी अजायब सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों ने पूछताछ के दौरान शहर सिरसा क्षेत्र में लूटपाट की दो अन्य वारदातों को अंजाम देना भी कबूल किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जारी है, और पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे तथा घटना के अन्य आरोपियों के पत्ते ठिकानों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है की बिती 6 नवंबर को कुछ युवकों ने गांव रामनगरिया निवासी युवक रवि का अपहरण कर उसे थैहड मोहल्ले में ले जाकर बंधक बना दिया था और उसे मारपीट कर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दहशत फैलाने का भी प्रयास किया था।