गेहूं से भरा ट्रक लेकर चालक हुआ गायब,ट्रक मालिक गिरफ्तार
Aug 22, 2024, 13:33 IST
फतेहाबाद, 23 अगस्त टोहाना से ट्रक में गेहूं की सैंकड़ों बोरियां लोड करके राजस्थान के लिए चले एक ट्रक के गायब होने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने ट्रक मालिक को फतेहाबाद ट्रक यूनियन से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान अरविंद सिंह उर्फ मोटू पुत्र धर्मपाल निवासी बृजलालपुरा, जिला झुंझनू राजस्थान के रूप में हुई है। गुरुवार काे इस बारे जानकारी देते हुए थाना शहर टोहाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 14 जून को गांव हमजापुर निवासी विरेन्द्र सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायकर्ता के अनुसार उसने एफसीआई रोड ट्रांसपोर्ट का टेंडर लिया है। 29 मई को उसने अरविंद व उसके पिता धर्मपाल से सम्पर्क कर अपना माल राजस्थान के बारां पहुंचाना था।
इसके बाद आरोपी हैफेड गोदाम, टोहाना से 696 बैग गेहूं अपनी गाड़ी में लोड करके एफसीआई बारां के लिए चले थे। उसने किराये के तौर पर 35 हजार 875 भी ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद से ट्रक मालिक अरविंद व धर्मपाल दोनों माल सहित गायब हो गए थे। इस बारे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच अधिकारी एसआई बलवान सिंह ने अहम सुराग जुटाते हुए ट्रक मालिक अरविंद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके साथी की गिरफ्तारी व माल के बारे में जानकारियां जुटाई जाएंगी।
इसके बाद आरोपी हैफेड गोदाम, टोहाना से 696 बैग गेहूं अपनी गाड़ी में लोड करके एफसीआई बारां के लिए चले थे। उसने किराये के तौर पर 35 हजार 875 भी ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद से ट्रक मालिक अरविंद व धर्मपाल दोनों माल सहित गायब हो गए थे। इस बारे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच अधिकारी एसआई बलवान सिंह ने अहम सुराग जुटाते हुए ट्रक मालिक अरविंद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके साथी की गिरफ्तारी व माल के बारे में जानकारियां जुटाई जाएंगी।