Pal Pal India

महान शहीद मदन लाल धींगरा के शहीदी दिवस पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

 मदनलाल ढींगरा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम क्रांतिकारी थे: जगदीश चोपड़ा
 
  महान शहीद मदन लाल धींगरा के शहीदी दिवस पर किए श्रद्धासुमन अर्पित
सिरसा, 17 अगस्त। भारतीय स्वतंत्रता की चिंगारी को अग्नि में बदलने का काम करने वाले महान शहीद मदनलाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर शनिवार को हिसार रोड़ स्थित शहीद मदन लाल ढींगरा चौक पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। गणमान्य लोगों ने मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर नागरिक परिषद के अध्यक्ष जगदीश चोपड़ा ने कहा कि मदनलाल ढींगरा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम क्रांतिकारी थे। भारतीय स्वतंत्रता की चिंगारी को अग्नि में बदलने का श्रेय महान शहीद मदन लाल धींगरा को ही जाता है । भले ही मदन लाल ढींगरा के परिवार में राष्ट्रभक्ति की कोई ऐसी परंपरा नहीं थी किंतु वह खुद से ही देश भक्ति के रंग में रंगे गए थे । वे इंग्लैंड में अध्ययन कर रहे थे जहां उन्होने विलियम हट कर्जन वायली नामक एक ब्रिटिश अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। कर्जन वायली की हत्या के आरोप में उन पर 23 जुलाई, 1909 का अभियोग चलाया गया । मदन लाल ढींगरा ने अदालत में खुले शब्दों में कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अपना जीवन समर्पित कर रहा हूं। यह घटना बीसवीं शताब्दी में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की कुछेक प्रथम घटनाओं में से एक है। समाज सेवी आनंद बियानी ने कहा कि अमर शहीद मदनलाल ढींगरा ने देश के अपनी प्राण न्यौछावर कर दिए। हम सबको उनकी कुर्बानी से प्रेरणा लेते हुए देश हित में काम करने चाहिएं। युवाओं को नशों को त्याग कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। समाज सेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मेहता ने कहा कि मदन लाल ढींगरा ने बहुत छोटी उम्र में शहीदी देकर स्वतंत्रा संग्राम को तेज करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मदन लाल ढींगरा की कुर्बानी के दिन आज हम सबको देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मदनलाल धींगड़ा इंडिया हाउस में रहते थे जो उन दिनों भारतीय विद्यार्थियों के राजनैतिक क्रियाकलापों का केंद्र हुआ करता था। ये लोग उस समय खुदीराम बोस, कन्हाई लाल दत्त जैसे क्रांतिकारियों को मृत्युदंड दिए जाने से बहुत क्रोधित थे। इन्हीं घटनाओं ने सावरकर और धींगऱा को सीधे बदला लेने के लिए विवश किया। इस अवसर पर नागरिक परिषद के सचिव सुरेंद्र भाटिया ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और शहीदों द्वारा किए गए कार्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए ताकि नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी अमर शहीद मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।