Pal Pal India

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने उमड़ेगा हरियाणा: अर्जुन चौटाला​​​​​​​

 बोले, 20 दिसंबर को 12 फुट की पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की प्रतिमा का
भी होगा अनावरण
 
 पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने उमड़ेगा हरियाणा: अर्जुन चौटाला​​​​​​​
 सिरसा 14 दिसंबर रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के पूर्व
सीएम ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर आगामी 20 दिसंबर को सिरसा के
तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर सुबह 11 बजे पूरे हरियाणा से उनके प्रशंसक
हजारों की संख्या में एकत्रित होकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित
करेंगे। इस दौरान उनके समाधिस्थल पर 12 फुट की उनकी प्रतिमा का भी अनावरण
किया जाएगा। वे रविवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला कार्यालय में
ऐलनाबाद हलका के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इनेलो
जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा की अध्यक्षता में हुई  इस बैठक में रानियां
के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल
में जिस प्रकार किसानों, कमेरों, खिलाडिय़ों, युवाओं, व्यापारियों सहित
तमाम वर्गों के लिए जिस प्रकार की योजनाएं बनाकर अमलीजामा पहनाया, वह काल
ही सही मायने में हरियाणा के विकास का काल था। उन्होंने कहा कि उन्होंने
जिस सटीकता से हरियाणा व हरियाणावासियों के विकास के लिए निर्णय लिए,
उन्हें उसके लिए हरियाणा का लौहपुरुष कहा गया और आज भी हरियाणावासी
उन्हें हरियाणा के सर्वोच्च नेता के रूप में याद करते हैं। विधायक अर्जुन
चौटाला ने कहा कि 20 दिसंबर को पूरे देश प्रदेश से पूर्व सीएम ओमप्रकाश
चौटाला के पुराने राजनीतिज्ञ भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे। बैठक की
अध्यक्षता कर रहे इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि उन्होंने
जिस प्रकार इंडियन नेशनल लोकदल संगठन को मजबूती दी, वह पूरे देश में
चर्चित रहा। जस्सा ने कहा कि चौधरी देवीलाल व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला
के दिखाए मार्ग पर चलते हुए इनेलो आज भी इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला
के नेेतृत्व में शोषित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत है।
बैठक में होशियार सिंह खोड, महेंद्र बाना, प्रवक्ता महावीर शर्मा,
देवेंद्र कृपालपट्टी, सुरेंद्र सिंह सिद्धु, जगदेव सरपंच मल्लेकां, सुरेश
रोड, अशोक ब्यूटी, अशोक हंजीरा, अनिल भादू, जिल पार्षद प्रतिनिधि जयवीर
शीलू, जयवीर यादव, आनंद सिहाग व धर्मवीर पारीक आदि पार्टी कार्यकर्ता
मौजूद थे।