Pal Pal India

ई टैंडरिंग प्रणाली से पारदर्शी व्यवस्था लागू होगी: कंवरपाल

 
ई टैंडरिंग प्रणाली से पारदर्शी व्यवस्था लागू होगी: कंवरपाल 

यमुनानगर, 10 मार्च। हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा, पर्यटन, वन व संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चौथे दिन अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखते हुए गांव बलौली, चुहडपुर, शेरपुर, ऊर्जनी, तारूवाला, डमौली, हडौली खानपुर आदि गांवों में पहुंचे। 


शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा में सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में नए अवसरों की संभावना लगातर बढ़ रही है। प्रदेश में इनोवेशन व रिसर्च को बढ़ावा देने से भी रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं। पिछली विपक्षी सरकारों के शासनकाल में सर्वाधिक भ्रष्टाचार सरकारी नौकरियों में होता था, लेकिन हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लगभग 8 वर्ष 6 माह के शासन के दौरान युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां पूरी पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव एवं भाई भतीजावाद को दरकिनार कर युवक-युवतियों को दी जा रही हैं। 


बेरोजगारी पर वार कर, हर व्यक्ति को रोजगार देने पर फोकस किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने युवा कल्याण के लिए विशेष कदम उठाने का कार्य किया और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए ग्रुप सी व ग्रुप डी की भर्तियों में साक्षात्कार को समाप्त किया। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ई टेंडरिंग प्रणाली से अधिकतर नागरिक व सरपंच सहमत हैं। ई टेंडरिंग लागू होने से पारदर्शी व्यवस्था बनेगी व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।