Pal Pal India

कई जिलों में होंगे ट्रैफिक रूट डायवर्ट

 
पुलिस महानिदेशक ने ली अधिकािरियों की बैठक
 
  कई जिलों में होंगे ट्रैफिक रूट डायवर्ट

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर 
चंडीगढ़, 9 फरवरी  पंजाब के किसान संगठनों के हरियाणा के रास्ते दिल्ली कूच का ऐलान के बाद प्रदेश की पुलिस सतर्क हो गई है। सरकार ने किसान आंदोलन के मद्देनजर प्रदेश के कई जिलों में ट्रैफिक रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिए हैं।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने शुक्रवार को प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों की बैठक करके किसान आंदोलन से निपटने की रणनीति पर मंथन किया। केंद्र से अर्द्धसैनिक बलों की 50 कंपनियां हरियाणा में पहुंचनी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा हरियाणा की मांग पर केंद्र ने कुछ कंपनियों को स्टैंड बॉय पर रख दिया है। आज पंजाब व उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के जिलों में इन बल को तैनाती का काम शुरू हो गया है। डीजीपी कपूर ने संभावित आंदोलन के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे प्रदेश में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखें और किसी के बहकावे में आकर कानून व्यवस्था को बाधित न होने दें।
पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसे लेकर हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमों ने अलग-अलग स्तर पर माॅनिटरिंग की जा रही है, ताकि ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटा जा सके। कपूर ने कहा कि देश की तरक्की के लिए अमन, शांति व भाईचारा जरूरी है। हम सबको मिलजुल कर देश की तरक्की में अपना योगदान देना है। देश की हर संपत्ति पर सबका अधिकार होता है। अगर किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान होता है तो वह हम सब का नुकसान है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात है। किसी भी नागरिक को अफवाहों पर ध्यान देकर माहौल को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में अमन-चैन व शांति का माहौल है। कोई भी नागरिक या संगठन यदि शांति व्यवस्था बाधित करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शत्रुजीत कपूर ने कहा कि लोग इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन की इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी। कोई भी नागरिक गलत अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।