Pal Pal India

पुरानी सब्जी मंडी में ट्रैफिक पुलिस ने हटाया अतिक्रमण,खींची पीली लाइन

 
 पुरानी सब्जी मंडी में ट्रैफिक पुलिस ने हटाया अतिक्रमण,खींची पीली लाइन
कैथल, 28 नवंबर ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार सुबह शहर की पुरानी सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को खुद जाकर हटा दिया।
ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने खुद ही सड़क पर पीली लाइन खींच दी और दुकानदारों की हद तय कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई से फिलहाल तो लोगों को काफी राहत मिलेगी लेकिन इस व्यवस्था के बरकरार रहने से ही स्थाई राहत मिल सकेगी।
शहर के बीच में बनी पुरानी सब्जी मंडी में दुकानदारों ने सड़क पर मेज लगाकर 10 से 12 फीट सड़क पर अपना सामान लगा रखा था। दुकानदारों द्वारा किए गए इस अतिक्रमण के कारण दो पहिया वाहन चालक भी वहां से नहीं निकाल पाते थे। दुकानदारों ने इस पूरे इलाके को एक तरह से ब्लॉक कर रखा था।
पैदल खरीदारी करने आने वाले लोग भी इस से काफी परेशान थे। इस बारे में दुकानदारों से कई बार लोगों की तकरार भी हो चुकी थी। जिसकी शिकायतें ट्रैफिक पुलिस और नगर परिषद तक लगातार पहुंच रही थी।
गुरुवार को ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार की अगवाई में पुलिस की टीम पुरानी सब्जी मंडी में पहुंची और दुकानदारों का सामान खुद ही हटाकर पीछे कर दिया। पुलिस कर्मचारियों ने सड़क पर खुद ही पीली रेखा खींच दी और दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह अपना सामान इस रेखा के पीछे ही रखें।