Pal Pal India

दिव्यांग बच्चों को वितरित की गई टीएलएम किट

 
दिव्यांग बच्चों को वितरित की गई टीएलएम किट
यमुनानगर, 28 फरवरी। उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई में आठ दिव्यांग बच्चों को टीएलएम किट वितरित की गई।  जिसमे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉ. अंजू बाजपेई ने सिविल अस्पताल से आए आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गीता व नोएडा से आए निपिड के रामकेश मीणा का स्वागत किया। 
अस्पताल से आईं डॉ. गीता की अध्यक्षता में रामकेश मीणा व डायरेक्टर डॉ. अंजू बाजपेई ने आठ बच्चों को टीएलएम किट वितरित की। उन्होंने  टीचिंग लर्निंग मैटीरियल किट वितरित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। डॉ. गीता ने कहा कि ये उपकरण सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध हैं। 
योजना के माध्यम से सहायक उपकरणों की प्राप्ति के अतिरिक्त उच्चतर शिक्षा संस्थानों को विशेष शिक्षण व आकलन उपकरणों की आवश्यकता भी हो सकती है। निपिड के रामकेश मीणा ने कहा कि भारत सरकार की मंशा है कि दिव्यांगजन सशक्त और स्वावलंबी हो। उनकी आत्मनिर्भरता के लिए अभी और प्रयास किए जाने की जरूरत है। 
उन्होंने कहा कि समाज उत्थान के लिए जितना प्रयास सरकार करती है। उतना समाज के हर व्यक्ति को करना चाहिए, जिससे सभी दिव्यांग बच्चों तक उनके अधिकार पहुंचें। उत्थान संस्थान की डायरेक्टर अंजू बाजपेई ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर उत्थान संस्थान से रविंद्र मिश्रा, स्वाति, हनी तोमर व सुमित सोनी मौजूद रहे।