Pal Pal India

न्याय व संविधान को बचाने की लड़ाई का समय आ गया है: कुमारी सैलजा

 कुमारी सैलजा का स्वागत, डबवाली में किया रोड़ शॉ व कार्यालय का उद्घाटन
 
 न्याय व संविधान को बचाने की लड़ाई का समय आ गया है: कुमारी सैलजा
 कुमारी सैलजा का स्वागत, डबवाली में किया रोड़ शॉ व कार्यालय का उद्घाटन  सिरसा/डबवाली, 28 अप्रैल। कांग्रेस प्रत्याशी एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा रविवार को सिरसा के कांग्रेस भवन पहुंची। जहां पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उसके बाद वे चोरमार साहिब गुरुद्वारा में पहुंची और माथा टेक कर अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। उससे बाद डबवाली में रोड शॉ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। डबवाली में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यहां पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोगों की लडऩे का। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों की लड़ाई है, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, किसान व गरीब की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और बीजेपी सरकार लोगों की राहत देने की बजाय मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती जो कि गलत है। धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अब तो बहनों के मंगलसूत्र पर भी बोलने लगे हैं जो गलत बात है। उन्होंने कहा कि बदलाव का समय आ गया है और इस बदलाव के बाद हम लोगों के हित के लिए योजनाएं लागू करेंगे। रोजगार देंगे, महिलाओं को एक साल में एक लाख रुपए देंगे, गरीब को सामाजिक न्याया देंगे, हर वर्ग को न्याय देंगे, किसानों के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी बनाएंगे, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से पांच न्याय के तहत 25 गारंटियां है जिनसे हर वर्ग में खुशहाली आएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुट होकर कांग्रेस की जीत के लिए कड़ी मेहनत करें। इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह ने कहा कि 36 वर्ग एकजुट होकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी से नाराज हैं ही उसके अलावा अशोक तंवर से अलग से नाराजगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के  नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर न्याय की इस लड़ाई में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर विधायक अमित सिहाग, आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप गदराना, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, महेंद्र सिंह बैनीवाल, वीरभान मेहता, जगा बराड़, राकेश शर्मा, राजेश चाडीवाल सहित पार्टी के अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।