Pal Pal India

मुठभेड़ के बाद दिल्ली जल बोर्ड कर्मी की हत्या में वांछित तीन बदमाश गिरफ्तार

 बहादुरगढ़ पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीनों को पैर में लगी है गोली
 
 मुठभेड़ के बाद दिल्ली जल बोर्ड कर्मी की हत्या में वांछित तीन बदमाश गिरफ्तार
 झज्जर, 28 अगस्त  बहादुरगढ़ में बुधवार सुबह पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दाैरान तीनाें
बदमाशाें के पैर में गाेली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों के पास तीन अवैध पिस्तौल बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इन बदमाशों के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी दीपक मांझी के अपहरण और हत्या का मामला दर्ज है। इस मामले की एसीपी क्राइम प्रदीप नैन जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ पुलिस की सीआईए-2 काे बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि तीन हथियारबंद बदमाश बहादुरगढ़ से बराही रोड पर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने बराही रोड पर ड्रेन के पास तीनों काे घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गाेली से तीनों बदमाश घायल हो गए। तीनों के पांव में गोली लगी है। पुलिस ने तीनाें काे गिरफ्तार कर
बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। पकड़े गए बदमाशाें की पहचान बहादुरगढ़ क्षेत्र के रोहद गांव निवासी सुनिल, अंकित और दहकोरा गांव निवासी विकास के रूप में हुई है।
बहादुरगढ़ के एसीपी (क्राइम) प्रदीप नैन ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ 10 दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी दीपक मांझी के अपहरण और हत्या का मामला दर्ज हुआ था। दीपक मांझी परीक्षा देने के लिए रोहतक जिले के सांपला आया था। चार बदमाशों ने वहीं से उसका अपहरण कर लिया था। दीपक के परिजनों से बदमाशों ने पांच लाख रुपये फिरौती मांगी थी। उन्हाेंने बताया कि फिरौती लेने के लिए पहुंचे तीनाें बदमाश माैके से भाग गए थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार इसी बीच आरोपियों ने दीपक मांझी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और हाथ-पांव बांधकर रोहतक के कारोर गांव के पास से निकल रही माइनर में फेंक दिया था। तभी से ये बदमाश पुलिस के रडार पर थे।
जिला के एसीपी (क्राइम) नैन ने बताया कि फिलहाल तीनों घायल बदमाशों काे ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। गंभीर स्थिति काे देखते हुए तीनाें काे पीजीआई रोहतक भेजा जाएगा। ठीक होने पर कोर्ट में पेश करके पुलिस तीनों को रिमांड पर भी लेकर पूछताछ की जाएगी। इन बदमाशों से पूछताछ के दाैरान और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।