Pal Pal India

साइबर क्राइम की गाड़ी सेे छह लाख मिलने पर तीन पुलिस कर्मी निलंबित​​​​​​​

 
  साइबर क्राइम की गाड़ी सेे छह लाख मिलने पर तीन पुलिस कर्मी निलंबित​​​​​​​
सिरसा, 22 दिसंबर राजस्थान में सिरसा साइबर क्राइम पुलिस की गाड़ी में छह लाख रुपये की नकदी मिलने के मामले में सिरसा के एसपी ने सोमवार को तीन पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि गैर कानूनी काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह पुलिस विभाग को हो या कोई दूसरा प्रभावशाली।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने सिरसा के साइबर क्राइम पुलिस की गाड़ी से छह लाख रुपये बरामद किए थे। जैसे ही सिरसा एसपी को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मचारियों में पीएसआई सुरेंद्र, हेड कॉस्टेबल वीरेंद्र व कॉस्टेबल जगजीत सिंह शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सप्ताहभर पहले सिरसा में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी राजस्थान के उदयपुर व राजसमंद क्षेत्र के रहने वाले हैं। सिरसा साइबर थाना की टीम ने इन आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिश दी।
इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सिरसा के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि अजमेर के कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में राजस्थान एसीबी टीम ने सिरसा क्राइम ब्रांच की गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो उसमें से छह लाख रुपये नगद मिले। पूछताछ में पुलिसकर्मी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद नगदी को राजस्थान पुलिस ने जब्त कर लिया। राजस्थान एसीबी टीम ने इस मामले से हरियाणा के पुलिस विभाग को अवगत करवाया, जिस पर यह कार्रवाई की गई है।