Pal Pal India

फरीदाबाद में मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत​​​​​​​

 
फरीदाबाद में मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
फरीदाबाद, 6 जुलाई  सेक्टर-58 थाने के अंतर्गत सीकरी गांव में शुक्रवार देर रात एक मकान का छज्जा गिरने से नीचे खेल रहे एक परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। छज्जे की हालत ठीक नहीं थी। वर्षा के बाद इसकी हालत और खराब हो रही थी लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह गिर जाएगा। जानकारी के अनुसार गांव में राकेश रहता है। उसने किराये के लिए कमरे बनाए हुए हैं।
इन्हीं कमरों में कुछ प्रवासी लोग किराये पर रहते हैं। एक कमरे में धर्मेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। देर शाम इस मकान का छज्जा एकाएक गिर गया। जिसके चलते छज्जा के नीचे बैठे धर्मेंद्र का 10 वर्षीय पुत्र आदिक, नौ वर्षीय आकाश तथा 11 वर्षीय पुत्री मुस्कान उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-58 और सीकरी चौकी पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम आज होगा। बड़ा हादसा होने की वजह से पूरा गांव में हाहाकार मच गया। जिसने भी सुना, वह अचंभित रह गया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।