Pal Pal India

करोड़ों के गबन मामले में महेन्द्रगढ़ व फतेहाबाद के एआर सहित तीन गिरफ्तार

 एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम एसपी सिरसा के मार्गदर्शन में कर रही जांच
 
  करोड़ों के गबन मामले में महेन्द्रगढ़ व फतेहाबाद के एआर सहित तीन गिरफ्तार
 
अदालत ने सुधीर को तीन दिन, मनजीत को एक दिन के रिमांड पर तो मानता को भेजा जेल
हिसार, 25 जनवरी  सहकारी समिति का गठन करके कर्मचारियों व आमजन को बैंक से अधिक ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों का गबन करने वाले समिति संचालकों को बचाने का प्रयास करने वाले जिला स्तर के तीन अधिकारियों को एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश पर बनी एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एडीजीपी कार्यालय में इस संबंध में कई शिकायतें मिली थी। एडीजीपी ने श्रीकांत जाधव ने सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने गुरुवार को यह कार्रवाई की है।
मामले के अनुसार हिसार जिला के रहने वाले आशीष सांखला और कपिल शर्मा सहित अन्य ने मिलकर ऑल एंपलाइज कोऑपरेटिव सोसायटी रजिस्टर्ड करवाकर अधिक ब्याज का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए जमा करवाए थे। इसी सोसाइटी में हिसार के लाजपत नगर निवासी एडवोकेट जगबीर सिंह ने अपने 17 लाख रुपए का एफडी के रूप में अपने पैसों का निवेश किया था। जब समय अवधि पूरी हो गई तो जगबीर सिंह ने अपने पैसे की मांग की। इस पर कंपनी के संचालक आशीष सांखला व कपिल शर्मा ने पैसे देने से इंकार कर दिया, जिसकी शिकायत जगबीर सिंह ने सहायक रजिस्ट्रार सुधीर अहलावत को की थी लेकिन सुधीर अहलावत ने कोई सुनवाई नहीं की।
इसके बाद एडवोकेट जगबीर सिंह ने डीआर अशोक कुमार को शिकायत कि जिन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए समिति संचालक आशीष सांखला व कपिल शर्मा की संपति अटैच कर दी थी। गिरफ्तार किए गए एआर सुधीर अहलावत ने आरोपितों से मिलीभगत कर तथा अपने पद का दुरुपयोग कर अटैच की गई उक्त संपत्ति को रिलीज कर दिया। शिकायतकर्ता हिसार निवासी एडवोकेट जगबीर सिंह ने इस प्रकरण की शिकायत लोकायुक्त हरियाणा सरकार से भी की थी । लोकायुक्त हरियाणा सरकार के निर्देश पर इस संबंध में हिसार के शहर व सदर थानों में केस दर्ज करके जांच शुरु की थी।
एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश पर सिरसा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने उपरोक्त तीनों अधिकारियों को जांच के दौरान महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर महेन्द्र में तैनात एआर व तत्कालीन एआर हिसार सुधीर अहलावत, फतेहाबाद की एआर मानता देवी तथा डीआर ऑफिस हिसार के इंस्पेक्टर मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।




पकड़े गए तीनों आरोपितों को गुरुवार को सिरसा अदालत में पेश किया गया, जहां से एआर सुधीर को तीन दिन व इंस्पेक्टर मनजीत को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। फतेहाबाद की एआर मानता को जेल भेज दिया गया।