Pal Pal India

कपड़ा व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने में तीन गिरफ्तार

 
   कपड़ा व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने में तीन गिरफ्तार
फतेहाबाद, 6 नवंबर शहर के साथ लगते गांव माजरा में प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी प्रेम वस्त्र भंडार पर फायरिंग कर उसके मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीनाें लाेगाें काे काेर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
इस बारे जानकारी देते हुए थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर शाम करीब 4 बजे बाइकसवार तीन नकाबपोश युवकों ने फायर किया था। युवकों ने वहां एक लैटर छोड़ा, जिसमें दुकान मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पत्र में लिखा था कि राम-राम प्रेम जी, मैं सुरेंद्र फतेहाबाद। आपसे एक विनती है कि मुझे 20 लाख रुपये चाहिए, मतलब चाहिए। वो आप खुद देखे कि भाईचारे में देने हैं कि कैसे देने हैं। ये तो ट्रेलर है, वर्ना अगली वारदात में कुछ भी हो सकता है। आप खुद की और अपने परिवार की जान-माल के खुद ही जिम्मेदार हो। अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करो लेकिन याद रखना, हल्के में मत लेना, आखिरी राम-राम। इस मामले में प्रेम चन्द पुत्र रामकिशन निवासी माजरा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
इस मामले में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान रिंकू पुत्र सुभाष निवासी अयाल्की, सुरेन्द्र पुत्र मलकीत सिंह निवासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी पुत्र मोहन लाल निवासी भिरडाना के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनाें काे बुधवार को काेर्ट में पेश किया और काेर्ट के आदेश पर ती रिमांड पर लिया है।
उल्लेखनीय है कि कपड़ा व्यापारी प्रेम वस्त्र भंडार पर फायरिंग और 20 लाख की फिरौती मांगने की घटना के बाद हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने फतेहाबाद में बैठक कर कड़ा रोष जताया था और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर हरियाणा बंद की चेतावनी दी थी। इसके बाद
पुलिस सक्रिय हुई और आरोपिताें की धरपकड़ को लेकर तीन अलग-अलग टीमें गठित की थी। इन टीमों ने अपराधियों के रिकॉर्ड खंगालते हुए मात्र दो ही दिन में इस मामले की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस रिमांड पर लिए तीनाें आरोपिताें से पूछताछ कर रही है।