नामधारी कीर्तन दरबार में पहुंची हजारों की संगत
Sep 11, 2023, 11:30 IST
सिरसा, 11 सितंबर। सूरतगढिय़ा बाजार स्थित नामधारी गुरूद्वारा में चल रहे सत्संग के दौरान नामधारी संगत सिरसा ने सतगुरू दलीप सिंह की छत्रछाया में चल रहे जप प्रयोग में बढ़-चढक़र भाग लिया। जत्थेदार गोपाल सिंह व रागी किरपा सिंह द्वारा संगतों ने सतगुरू जी का कीर्तन श्रवण किया। नाम के रंग में भीगी हजारों की संख्या में नामधारी संगत ने सत्संग में भाग लिया और अपने आपको निहाल किया। सतगुरू का अटूट लंगर भी यहां वितरित किया गया। यह समागम प्रधान ठेकेदार जसबीर सिंह की रहनुमाई में आयोजित किया गया था।
गुरूद्वारा साहिब में रागी जत्थों ने अपनी मधुर वाणी के साथ गुरू का कीर्तन किया और प्रसंग समझाते हुए गुरुओं की बंदगी में भजन प्रस्तुत किए। गुरू साहिबान की महिमा का प्रचार करते हुए रागी किरपा सिंह ने कीर्तन में अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए प्रवचन और भजन गाकर संगतों को उनकी मूल भावना के बारे में बताया।
इस अवसर पर ठेकेदार जसबीर सिंह, डॉ. हीरा सिंह, गुरमुख सिंह, अवतार सिंह, जत्थेदार गोपाल सिंह, जत्थेदार कृपा सिंह, गुरदेव सिंह, देव नामधारी, सतनाम सिंह, अजैब सिंह, धर्म सिंह, हरपाल सिंह, जोरा सिंह, गुरमेल सिंह, सतनाम सिंह, डॉ. लखविंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह व कुलवंत सिंह भी उपस्थित रहे।
गुरूद्वारा साहिब में रागी जत्थों ने अपनी मधुर वाणी के साथ गुरू का कीर्तन किया और प्रसंग समझाते हुए गुरुओं की बंदगी में भजन प्रस्तुत किए। गुरू साहिबान की महिमा का प्रचार करते हुए रागी किरपा सिंह ने कीर्तन में अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए प्रवचन और भजन गाकर संगतों को उनकी मूल भावना के बारे में बताया।
इस अवसर पर ठेकेदार जसबीर सिंह, डॉ. हीरा सिंह, गुरमुख सिंह, अवतार सिंह, जत्थेदार गोपाल सिंह, जत्थेदार कृपा सिंह, गुरदेव सिंह, देव नामधारी, सतनाम सिंह, अजैब सिंह, धर्म सिंह, हरपाल सिंह, जोरा सिंह, गुरमेल सिंह, सतनाम सिंह, डॉ. लखविंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह व कुलवंत सिंह भी उपस्थित रहे।