Pal Pal India

क्रेडिट कार्ड केवाईसी के नाम पर हजारों ठगे

 
  क्रेडिट कार्ड केवाईसी के नाम पर हजारों ठगे
फतेहाबाद, 12 नवंबर  क्रेडिट कार्ड केवाईसी करने के नाम पर गांव भोडिय़ाखेड़ा के एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने हजारों रुपये निकाल लिए। इस बारे पीडि़त युवक ने पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। मंगलवार को शहर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव भोडिय़ाखेड़ा निवासी जगदीश प्रसाद ने कहा है कि कुछ दिन पहले वह किसी काम से फतेहाबाद के फव्वारा चौक के पास आया हुआ था। इसी दौरान उसके पास फोन आया और उससे पूछा कि उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर यही है। इस पर उसने हां कहा। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि उसके कार्ड की केवाईसी कर रहा है। उसके बाद फोन काट दिया।
कुछ देर बाद उसके खाते से पहले 26 हजार 394 रुपये व कुछ देर बाद 4706 रुपये कुल 31 हजार 101 रुपये क्रेडिट कार्ड से कट गए। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इस पर सने तुरंत इस बारे 1930 नंबर पर फोन कर साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।