देश और संविधान बचाने की लड़ाई है ये लोकसभा चुनाव: हुड्डा
May 1, 2024, 21:30 IST

करनाल, 1 मई पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान बुधवार को करनाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा का नामांकन करवाने पहुंचे। साथ ही उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह का भी पर्चा दाखिल करवाया। हुड्डा और उदयभान ने दोनों उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश और संविधान बचाने की लड़ाई है। इस चुनाव के नतीजे हरियाणा में कांग्रेस की अगली सरकार के लिए नींव तैयार करेंगे। क्योंकि 36 बिरादरी ने हरियाणा में बदलाव और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के पास सबसे बड़ा हथियार उसका घोषणा पत्र और कल्याणकारी योजनाएं हैं। इसलिए इन्हें घर-घर व जन-जन तक पहुंचाना प्रत्येक कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है। हुड्डा ने बताया कि देश में कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियां, किसानों को एमएसपी की गारंटी, महिलाओं को 1 लाख सालाना, दलित-पिछड़ों को जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी मिलेगी। साथ ही हरियाणा में सरकार बनने पर 2 लाख से ज्यादा मेरिट के आधार पर समयबद्ध तरीके से पक्की नौकरियां दी जाएगी। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम और बुजुर्गों को 6000 पर बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। गरीबों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट आवंटन की योजना फिर से शुरू होगी। महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस मौके पर चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आलोचना करने की राजनीति में विश्वास नहीं रखती। बल्कि वह अपनी नीतियों का एक खाका भी जनता के सामने पेश कर रही है। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें 36 बिरादरी से भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है। खासतौर पर युवा वर्ग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि जनता अब भविष्य की सरकार को ध्यान में रखते हुए वोट करेगी।