Pal Pal India

40 लाख रुपयों की गाड़ी में आए चोरों ने पौधे चुराए

 
40 लाख रुपयों की गाड़ी में आए चोरों ने पौधे चुराए

पल पल न्यूज: गुरुग्राम, 28 फरवरी। गुरुग्राम में 40 लाख की कार वाला शख्स 400 रुपए के पौधे चोरी करता नजर आ रहा है। यह पौधे गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन की सुंदरता के लिए लाए गए थे। भाजपा के हरियाणा प्रवक्ता रमन मलिक ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। जिसमें उन्होंने गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन के अलावा हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस से कार्रवाई की अपील की है। मलिक ने लिखा- यह व्यक्ति 40 लाख की कार में आया और जी-20 सम्मेलन के लिए लाए पौधे चोरी कर रहा है। यह वीडियो शंकर चौक का है। दिनदहाड़े पौधों की लूट हो रही है। यह शर्मनाक है। पौधे चोरी करने का यह वीडियो 1 मिनट 7 सेकेंड का है। इसमें नजर आ रहा है कि शंकर चौक पर एक कार आकर रुकती है। उसमें से 2 व्यक्ति नीचे उतरे। इसके बाद वह चौक में ब्यूटिफिकेशन के लिए रखे खास किस्म के पौधे उठाने लगे। जिन्हें उन्होंने कार की डिग्गी में भर लिया। वीडियो में उस शख्स का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है। यहां से पौधे रखने के बाद वह कार लेकर चला जाता है। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना दिया। हालांकि अभी इस शख्स की पहचान नहीं हुई। दरअसल, गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन की तैयारियां पिछले काफी समय से जोर-शोर से चल रही है। इसी के तहत प्रशासन की तरफ से शहर के सौंदर्यीकरण पर पूरा फोकस किया गया है। जिसके तहत सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर खास किस्म के पौधे भी लगाए जा रहे हैं। जिससे शहर की सुंदरता को बढ़ाकर विदेशी मेहमानों को इंप्रेस किया जा सके। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के जॉइंट सीईओ एसके चहल ने कहा कि जी-20 कार्यक्रम के लिए लगाए गए गमलों को कथित तौर पर चुराने वाले दो लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद उनके संज्ञान में मामला आया है। थाना में आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दी गई गई।