गुरूग्राम के कई सेक्टरों में 36 घंटे नहीं आएगा पानी
Sep 12, 2023, 12:00 IST
गुरूग्राम, 12 सितंबर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा वाटिका चौक पर अंडरपास बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए मास्टर वाॅटर सप्लाई लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकारण (जीएमडीए) द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि सेक्टर 51 बूस्टिंग स्टेशन से 12 सितंबर सुुबह 6 बजे से लेकर 13 सितंबर सांय 6 बजे तक पानी की सप्लाई को बंद किया जाएगा।
इन सेक्टरों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
गुरूग्राम के सेक्टर 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 69, 70, 71, 72, 73, 74, गांव बादशाहपुर सहित अन्य सेक्टर में 36 घंटों के लिए वाटर सप्लाई को बंद किया गया है। गुरुग्राम के निवासियों से जीएमडीए के अधिकारियों ने 12 और 13 सितंबर को पानी का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी है। इस दौरान पानी का उपयोग कम से कम करे और पानी को स्टोर करके रखे।
इन सेक्टरों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
गुरूग्राम के सेक्टर 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 69, 70, 71, 72, 73, 74, गांव बादशाहपुर सहित अन्य सेक्टर में 36 घंटों के लिए वाटर सप्लाई को बंद किया गया है। गुरुग्राम के निवासियों से जीएमडीए के अधिकारियों ने 12 और 13 सितंबर को पानी का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी है। इस दौरान पानी का उपयोग कम से कम करे और पानी को स्टोर करके रखे।