Pal Pal India

देश में तानाशाही और लोकतंत्र के बीच जंग चल रही: दीपेन्द्र हुड्डा

 सांसद बोले, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कुशासन जैसे जरूरी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जांच एजेंसियों का हो रहा दुरूपयोग
 
  देश में तानाशाही और लोकतंत्र के बीच जंग चल रही: दीपेन्द्र हुड्डा
सत्ता के अहंकार में सरकार प्रजातंत्र पर कर रही रोज प्रहार, चुनाव में जनता सत्ता परिवर्तन करेगी 
रोहतक, 22 मार्च सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली तानाशाही की पराकाष्ठा है, देश में तानाशाही और लोकतंत्र के बीच में जंग चल रही है, लेकिन अंत में जीत लोकतंत्र की ही होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कुशासन जैसे जरूरी मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही देश के सरकारी तंत्र, सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लगातार विपक्ष को निशाने पर ले रही है। सत्ता के अहंकार में भाजपा सरकार प्रजातंत्र पर रोज प्रहार कर रही है। इस दौरान विधायक बीबी बतरा मौजूद रहे। वे शुक्रवार को घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत रेलवे रोड इलाके में डोर टू डोर संपर्क के दौरान बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव से ठीक पहले देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर उसे आर्थिक रुप से अक्षम करने की कोशिश सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला है। विपक्ष का जो नेता सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने की कोशिश करता है उस पर पूरा सरकारी तंत्र हमलावर हो जाता है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में अपने कार्यकाल और वर्तमान बीजेपी सांसद के कार्यकाल के कामों की तुलना को सामने रखते हुए बताया कि रोहतक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अकेला ऐसा क्षेत्र है जहां भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के 6 संस्थान उन्होंने बनवाए। जिनमे आईएमएम, एम्स बाढ़सा, केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान प्रमुख हैं। इसके अलावा 5 नये विश्वविद्यालय जिसमें पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, प्रौद्योगिकी केंद्र (टूल रूम), न्यूक्लीयर साइंस यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ विजुअल एण्ड परफॉरमिंग आर्ट्स, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (मीरपुर) शामिल है। लोकसभा में 18 नये सरकारी महाविद्यालय, 18 नई आईटीआई सरकारी , 8 नये सरकारी पॉलीटेक्निक, भाकली और मतनहेल में 2 नये केंद्रीय विद्यालय, 2 नये इंजीनियरिंग कॉलेज, 1 सैनिक स्कूल, 200 से ज्यादा नये सरकारी स्कूल और सेंकड़ों स्कूल अपग्रेड कराए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर जो मंजूरशुदा काम रुके हुए हैं उन्हें युद्ध स्तर पर पूरा कराएंगे और विकास के मामले में हरियाणा को फिर से नंबर एक बनाएंगे। संपर्क अभियान के दौरान लोगों ने सांसद को जोरदार स्वागत किया और उन्हें समर्थन की बात कही।