Pal Pal India

प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, बीजेपी सरकार जा रही है : दीपेंद्र हुड्डा

 
 प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, बीजेपी सरकार जा रही है : दीपेंद्र हुड्डा 
जींद, 11 सितंबर  सांसद दीपेंद्र हुड्डा बुधवार को जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट का नामांकन कराने पहुंचे। नामांकन दाखिल कराने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश की नजर हरियाणा के साथ ही खास तौर पर जुलाना विधानसभा के नतीजे पर रहेगी। विनेश फोगाट ने जीवन में मेहनत और संघर्ष किया है। किसी भी खिलाड़ी के लिये सरकार और सिस्टम से टकराना आसान नहीं होता। जब दुनिया के सारे खिलाड़ी मैट पर प्रैक्टिस कर रहे थे तब विनेश फोगाट खिलाड़ी बेटियों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही थी और बेटियों को न्याय दिलाने के लिये अपना कैरियर दांव पर लगा दिया। भाजपा ने खिलाड़ी बेटियों को दगा कारतूस कहा तो ओलंपिक में इन्होंने सारी दुनिया को झुका कर भाजपा को करारा जवाब भी दिया।
इस अवसर पर सोनीपत सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता साथी की मेहनत रंग लाएगी और जुलाना विधानसभा से विनेश फोगाट भारी मतों के अंतर से जीतेंगी। इस दौरान विनेश फोगाट के समर्थन में जयपुर की चौमूं विधानसभा से विधायक डा. शिखा बराला विशेष रूप से मौजूद रही। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा ने करवट ले ली है। हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, बीजेपी सरकार जा रही है। कांग्रेस सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में हरियाणा का भ_ा बैठा दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के समय खेल-खिलाडिय़ों के हित में हुए कामों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिनता खेल के लिए किया वो किसी ने नहीं किया। पिछले 10 साल से खेलों का विकास रुका हुआ है लेकिन अब दोबारा कांग्रेस सरकार आने के बाद खेलों का विकास फिर शुरु होगा। विनेश फोगाट ने बताया कि मीडिया वाले उनसे पूछते हैं कि वे कांग्रेस में ही क्यों आई। इसका जवाब देते हुए विनेश ने कहा कि जब वे महिला खिलाडिय़ों के सम्मान के लिये लड़ाई लड़ रही थीं और पुलिस सड़कों पर उनको घसीट रही थी, तब सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा खुल कर खिलाडिय़ों के साथ आये। संकट की घडिय़ों में कांग्रेस पार्टी ने उनका पूरा साथ दिया।