Pal Pal India

सुरक्षा मामले में हरियाणा को फिसड्डी बताने वाली रिपोर्ट आधारहीन: कृषि मंत्री

 
सुरक्षा मामले में हरियाणा को फिसड्डी बताने वाली रिपोर्ट आधारहीन: कृषि मंत्री
भिवानी, 10 फरवरी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सुरक्षा मामले में हरियाणा को सबसे फिसड्डी बताने वाली रिपोर्ट को आधारहीन बताया। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी कंपनी हायर कर अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।

मंत्री दलाल शुक्रवार को भिवानी में पत्रकारों के जवाब दे रहे थे। पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री दलाल ने भिवानी में हो रही भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जानकारी दी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि भिवानी में 10 व 11 फरवरी को भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी व नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह बैठक 24 के चुनाव में जीत व संगठन मज़बूती के लिए हो रही है। उन्होंने सरपंचों के विरोध संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रजातंत्र में हर फैसला जनहित में लिया जाता है। सरपंच अपना काम करें, कोई दिक्कत या परेशानी आएगी तो उसे दूर किया जाएगा।

उन्होंने अडानी मामले पर हावी हो रहे विपक्ष और बेरोजगारी के बाद सुरक्षा मामले में आई रिपोर्ट में हरियाणा को सबसे फिसड्डी होने पर कहा कि विपक्ष अपनी पसंद की विदेशी कंपनियों व एजेंसियों से ये भ्रम फैला रहा है। जबकि जनता हर बार भाजपा व मोदी की नीतियों पर मुहर लगाती है। उन्होंने कहा कि बच्चा-बच्चा जानता है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था, किसानों की हालत व रोजगार देश में सबसे बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी छवि सुधारने के लिए विदेशी कंपनी हायर कर यात्रा निकाली, धारा 370 दोबारा लागू कहने की बात कही, जिसे हरियाणा के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष को कामयाब होना है तो ड्रामा करने की बजाय अपने पुराने कामों की माफ़ी मांग कर जनता के बीच जाना चाहिए।