एनडीपीएस के तीन मामलों में ईनामी मोस्ट वांटेड को ऐलनाबाद पुलिस ने राजस्थान क्षेत्र से दबोचा ।
Jul 19, 2024, 14:04 IST

सिरसा19 जुलाई पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार पुलिस जिला सिरसा में विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए एनडीपीएस के तीन मामलों में वांछित तथा 10 हजार के ईनामी मोस्ट वांटेड को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनजीत पुत्र मोहन लाल निवासी खारी सुरेरां हाल खरतवास तहसील तारानगर जिला चुरू के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में कुल 10 हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था । थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मनजीत के खिलाफ वर्ष 2020 की अवधि के दौरान दो अभियोग ऐलनाबाद थाना में जबकि एक अभियोग रानिया थाना में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर आरोपी मनजीत सिंह को राजस्थान के गांव कुंजी तहसील भादरा क्षेत्र से काबू किया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।