विशाल फाल्गुन मेला का प्रथम निमंत्रण बाबा जी के दरबार में अर्पित किया गया
Mar 9, 2025, 14:30 IST

डबवाली, 9 मार्च
यहां से लगभग 16 किलोमीटर दूर कालांवाली सड़क मार्ग पर स्थित गांव पन्नीवाला रूलदु में सूर्य भगवान के उपासक महान तपस्वी संत बाबा रामगिर जी महाराज के समाधि स्थल पर विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला 13 मार्च को धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज समाध सेवा समिति के चेयरमैन कृष्ण मैहता, अध्यक्ष सौरभ गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गर्ग बीकेओ, प्रमुख उद्योगपति लाभ सिंह एवं सुरेंद्र सिंगला द्वारा इस आयोजन का पहला निमंत्रण एवं लड्डू प्रसाद बाबा जी के चरणों में अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। संस्था के सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि 13 मार्च को शहर के प्रमुख उद्योगपति शाम लाल जिंदल गंगा द्वारा बाबा जी के दरबार में प्रात: 10.15 बजे वस्त्र अर्पण की रस्म, प्रमुख उद्योगपति लाभ सिंह द्वारा 10:20 पर माल्यार्पण की रस्म, प्रमुख उद्योगपति प्रीतम बांसल द्वारा 10:25 पर तिलक रस्म एवं प्रमुख उद्योगपति इंद्राज गर्ग द्वारा 10:30 बजे ज्योति प्रज्जवलित करने की रस्म अदा की जाएगी। शहर के प्रसिद्ध विद्वान प. श्री सुंदर कांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। पाठ के समापन पर बाबा जी को लंगर प्रसाद एवं चूरमा का भोग अर्पित करने उपरांत कन्या पूजन के पश्चात भक्तजनों में लंगर वितरित किया जाएगा।
यहां से लगभग 16 किलोमीटर दूर कालांवाली सड़क मार्ग पर स्थित गांव पन्नीवाला रूलदु में सूर्य भगवान के उपासक महान तपस्वी संत बाबा रामगिर जी महाराज के समाधि स्थल पर विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला 13 मार्च को धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज समाध सेवा समिति के चेयरमैन कृष्ण मैहता, अध्यक्ष सौरभ गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गर्ग बीकेओ, प्रमुख उद्योगपति लाभ सिंह एवं सुरेंद्र सिंगला द्वारा इस आयोजन का पहला निमंत्रण एवं लड्डू प्रसाद बाबा जी के चरणों में अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। संस्था के सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि 13 मार्च को शहर के प्रमुख उद्योगपति शाम लाल जिंदल गंगा द्वारा बाबा जी के दरबार में प्रात: 10.15 बजे वस्त्र अर्पण की रस्म, प्रमुख उद्योगपति लाभ सिंह द्वारा 10:20 पर माल्यार्पण की रस्म, प्रमुख उद्योगपति प्रीतम बांसल द्वारा 10:25 पर तिलक रस्म एवं प्रमुख उद्योगपति इंद्राज गर्ग द्वारा 10:30 बजे ज्योति प्रज्जवलित करने की रस्म अदा की जाएगी। शहर के प्रसिद्ध विद्वान प. श्री सुंदर कांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। पाठ के समापन पर बाबा जी को लंगर प्रसाद एवं चूरमा का भोग अर्पित करने उपरांत कन्या पूजन के पश्चात भक्तजनों में लंगर वितरित किया जाएगा।