जनभावनाओं का कद्र न करने वाली सरकार का अंत होना निश्चित : अभय चौटाला
इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा पहुंची नलवा विधानसभा क्षेत्र में
Sun, 21 May 2023

हिसार, 21 मई। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि जनता इस सरकार को अगले वर्ष होने वाले चुनाव में करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है। जो सरकार जनभावनाओं की कद्र नहीं करती, उसका अंत होकर ही रहता है। वे रविवार को इनेलो की ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ के तहत नलवा हलका के गांवों में सभाएं कर रहे थे।
उन्होंने नलवा हलका के गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए सहयोग व समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना जनता की राय लिए पहले नोटबंदी कर दी, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सरकार का दावा था कि इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा और काला धन वापिस आएगा, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ अपितु नोट बदलवाने के लिए जमकर भ्रष्टाचार हुआ। धनकुबेरों ने अपना काला धन नोटबंदी की आड़ में सफेद जरूर करवा लिया।
इनेलो नेता ने कहा कि अब सरकार ने फिर किसी से राय मशविरा लिए बिना दो हजार का नोट बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस बार भी सरकार का यही दावा है कि भ्रष्टाचार पर प्रहार होगा, पर यह दावा भी दम तोडक़र रह जाएगा। इनेलो नेता ने कहा कि बिना किसी ठोस प्लानिंग व नीति के इस तरह का फैसला लेना सरासर जनता की मुसीबत बढ़ाने वाला ही साबित होगा। भ्रष्टाचार कम होने की बजाए बढ़ेगा और खमियाजा आम जनता भुगतेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस तानाशाही रवैये को लेकर हर कोई दुखी हो चुका है और इस जनविरोधी सरकार को सबक सिखाने के लिए चुनावों का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है।
अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा प्रदेश की राजनीति में हर दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है। आए दिन काफी संख्या में लोग भाजपा, जजपा व कांग्रेस पार्टियों को छोडक़र इनेलो का दामन थाम रहे हैं।
उन्होंने नलवा हलका के गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए सहयोग व समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना जनता की राय लिए पहले नोटबंदी कर दी, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सरकार का दावा था कि इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा और काला धन वापिस आएगा, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ अपितु नोट बदलवाने के लिए जमकर भ्रष्टाचार हुआ। धनकुबेरों ने अपना काला धन नोटबंदी की आड़ में सफेद जरूर करवा लिया।
इनेलो नेता ने कहा कि अब सरकार ने फिर किसी से राय मशविरा लिए बिना दो हजार का नोट बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस बार भी सरकार का यही दावा है कि भ्रष्टाचार पर प्रहार होगा, पर यह दावा भी दम तोडक़र रह जाएगा। इनेलो नेता ने कहा कि बिना किसी ठोस प्लानिंग व नीति के इस तरह का फैसला लेना सरासर जनता की मुसीबत बढ़ाने वाला ही साबित होगा। भ्रष्टाचार कम होने की बजाए बढ़ेगा और खमियाजा आम जनता भुगतेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस तानाशाही रवैये को लेकर हर कोई दुखी हो चुका है और इस जनविरोधी सरकार को सबक सिखाने के लिए चुनावों का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है।
अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा प्रदेश की राजनीति में हर दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है। आए दिन काफी संख्या में लोग भाजपा, जजपा व कांग्रेस पार्टियों को छोडक़र इनेलो का दामन थाम रहे हैं।