Pal Pal India

जिला पुलिस ने चैन स्नैचिंग व चोरी की 11 वारदातों का पर्दाफाश कर दो युवकों को दबोचा । ​​​​​​​

 पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान छीना गया सामान बरामद किया जाएग । 
 
 जिला पुलिस  ने चैन स्नैचिंग व चोरी की 11 वारदातों का पर्दाफाश कर दो युवकों को दबोचा । ​​​​​​​
 
 नशे की पूर्ति के लिए स्नैचिंग व चोरी  की वारदातों को अक्सर देते थे,अंजाम । 
  सिरसा 21 नवंबर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर गठित जिला की सीआईए सिरसा , सिविल लाइन सिरसा तथा शहर थाना सिरसा की संयुक्त पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा व सिविल लाइन थाना के विभिन्न क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग व चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवकों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान मनजीत सिंह पुत्र गुरनायब सिंह निवासी कंगनपुर रोड़ सिरसा व दीपक उर्फ दीपू पुत्र वेदप्रकाश निवासी खैरपुर जिला सिरसा के रुप में हुई  है । डीएसपी जगत सिंह मोर ने कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर छीनी गई सोने की चैन व अन्य सामान बरामद किया जाएगा । उन्होंने बताया कि बीती 14 नंवबर को शहर की हुड्डा कालोनी व कोर्ट कालोनी क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की हुई दो वारदातों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए  पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सीआईए सिरसा ,सिविल लाइन सिरसा तथा शहर सिरसा की पुलिस टीमों का गठन कर चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को शीघ्र अति शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए थे । डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि  पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को काबू कर लिया है । डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ के दौरान युवकों ने बतलाया की वे नशे की पूर्ति के लिए स्नैचिंग व चोरी  की वारदातों को अंजाम देते है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बतलाया कि सिविल लाइन व शहर थाना के विभिन्न क्षेत्रों से 9 वारदातें स्नैचिंग व दो चोरी की वारदातें को अंजाम दिया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।