अर्न्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए किया गया सहयोग सरांहनीय रहा, उपायुक्त हिमांशु जैन आईएएस
Dec 11, 2025, 20:09 IST

डबवाली 11 दिसंबर मण्डी डबवाली, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नवनीत जोशी ने वताया कि पंजाब में पिछले दिनों आई भयंकर बाढ़ के समय जिला प्रसाशन के आग्रह पर अर्न्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा जिला रैडक्रास सोसायटी के पास मण्डी डबवाली से संस्था के राज्य अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला द्वारा दानवीरों के सहयोग से पहुंचाई गई सहायता सामग्री जिन में गद्दे तिरपाल,बाल्टीयां,पानी के कैन शामिल थे यह सामग्री जिला अधिकारीयों द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों को जरूरत के अनुसार वितरित की गई । उन्होंने बताया कि लुधियाना के गुरू नानक देव भवन के सोहन लाल पाहवा आडीटोरियम में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में जिला उपायुक्त हिमांशु जैन आई.ए.एस. द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय सरंक्षक सदस्य विपिन जैन श्रमण एवं राज्य महामन्त्री हरकेश मित्तल को सम्मान प्रदान कर संस्था को सम्मानित किया गया, उपायुक्त हिमांशु जैन ने अर्न्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा जिला प्रशासन को दिए गये सहयोग को सरांहनीय बताया ।
संस्था के राज्य अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला ने कहा कि उपायुक्त हिमाशुं जैन द्वारा जिस प्रकार दिन-रात वाढ़ पीडितों के बीच रहकर उनकी हर सम्भव सहायता की गई वह एक उदाहरण है ऐसे कर्मठ, ईमानदार, मिलनसार, मधुरभाषी अधिकारीयों द्वारा पीडित लोगों की मदद करना समाज के लिए प्रेरणादायी है । उन द्वारा किए गए सरांहनीय कार्य को देखते हुए संस्था द्वारा उपायुक्त हिमांशु जैन को दिसम्बर माह में "ओ.पी. जिन्दल अवार्ड" द्वारा सम्मानित किया जायेगा इस अवसर पर जीएलएडीए के एडीशनल मुख्य प्रशासक ओजस्वी अलंकार आईएएस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी,सामाजिक सस्थांयों के प्रतिनिधि एंव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
संस्था के राज्य अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला ने कहा कि उपायुक्त हिमाशुं जैन द्वारा जिस प्रकार दिन-रात वाढ़ पीडितों के बीच रहकर उनकी हर सम्भव सहायता की गई वह एक उदाहरण है ऐसे कर्मठ, ईमानदार, मिलनसार, मधुरभाषी अधिकारीयों द्वारा पीडित लोगों की मदद करना समाज के लिए प्रेरणादायी है । उन द्वारा किए गए सरांहनीय कार्य को देखते हुए संस्था द्वारा उपायुक्त हिमांशु जैन को दिसम्बर माह में "ओ.पी. जिन्दल अवार्ड" द्वारा सम्मानित किया जायेगा इस अवसर पर जीएलएडीए के एडीशनल मुख्य प्रशासक ओजस्वी अलंकार आईएएस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी,सामाजिक सस्थांयों के प्रतिनिधि एंव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

