Pal Pal India

आदर्श पुलिस चौकी थी कर दी बंद, अब केस दर्ज करवाने जाना होगा सिविल लाइन थाना

 
  आदर्श पुलिस चौकी थी कर दी बंद, अब केस दर्ज करवाने जाना होगा सिविल लाइन थाना
 सिरसा, 30 अक्तूबर। एक ओर पुलिस विभाग अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने और पुलिस चौकी व थानों को आधुनिक तकनीकि पर आधारित करने में लगी है और जरूरत पडऩे पर पुलिस चौकी खोलती जा रही है पर सिरसा पुुलिस ने बस स्टेंड परिसर में स्थित आदर्श पुलिस चौकी को बंद करने की ठान ली है, वहां पर दो कर्मचारी दिन में और दो कर्मचारी रात में डयूटी देंगे अगर कोई शिकायत या केस दर्ज कराना है तो पीडि़तों को अब सिविल लाइन थाना में जाना होगा। इस प्रकार एक ओर जहां लोगों को परेशानी उठानी पडेगी वहीं लोगों खासकर बस स्टेंड पर आने-जाने वाले यात्रियों में असुरक्षा की भावना पैदा होगी, वहां पर पहले से ही जेब कतरों और उठाईगीरों का बोलबाला है। हिसार रोड पर स्थित हरियाणा रोडवेज बस स्टेंड पर यात्रियों और आसपास कालोनी के लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकी की स्थाना करीब 20 साल पहले की गई थी, बस स्टेंड के ठीक सामने राजकीय नेशनल कालेज और उसके साथ ही राजकीय महिला महाविद्यालय है। सिरसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विकास अरोडा केे  कार्यकाल में इस पुलिस चौकी को आदर्श पुलिस चौकी का दर्जा दिया गया था। इस चौकी में पुलिसकर्मियों की संख्या भी काफी थी क्योंकि इसके क्षेत्र में अनेक सरकारी कार्यालय बैंक, कई अहम कालोनी आती है। हिसार रोड का काफी एरिया इसके अधीन आता है। बस स्टेंड परिसर में चौकी स्थापित होने का सबसे बड़ा लाभ ये था कि बस स्टेंड परिसर में लड़ाई झगड़े कम होते थे, जेब कतरों पर अंकु श लगा हुआ था साथ ही नशा तस्करों पर निगरानी रखी जाती है। साथ ही राजकीय नेशनल कालेज के बाहर  आए दिन होने वाले झगड़े पर अंकुश लगा हुआ था। साथ ही बस स्टेंड के बाहर यातायात पर नियंत्रण रखा जाता था क्योंकि ऑटो रिक् शा यातायात जाम का प्रमुख कारण बनते थे। अब इस पुलिस चौकी पर दो पुलिस कर्मी दिन और दो ही पुलिसकर्मी रात को डयूटी देंगे। अगर किसी को कोई शिक ायत देनी है या केस दर्ज करवाना है तो इसके लिए पीडि़त को सिविल लाइन थाना में जाना पडेगा ऐेसे में महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना होगा। दूसरे अपराधियों को खुलकर खेलने का मौका मिल जाएगा। जेब कतरों का आतंक और बढ़ेगा। रात को बस स्टेंड के आसपास लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा होगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि काफी समय पहले ही इस चौकी को सिविल लाइन में मर्ज कर दिया गया है, चौकी प्रभारी और आईओ सभी सिविल लाइन थानों में बैठेंगे। बस स्टेंड पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती जरूरी है।
फोटो