Pal Pal India

आदमपुर में धन्यवादी दौरा 1 अपै्रल से: कुलदीप बिश्नोई

 
आदमपुर में धन्यवादी दौरा 1 अपै्रल से: कुलदीप बिश्नोई

आदमपुर, 19 मार्च। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि वे और विधायक भव्य बिश्नोई 1 अपै्रल से आदमपुर में धन्यवादी दौरा शुरू करेंगे और गांव-गांव जाकर विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। वे आज गांव सदलपुर में पूर्व सरपंच रिछपाल फुरसानी के आकस्मिक निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। 


कुलदीप बिश्नोई ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि रिछपाल स्व. चौ. भजनलाल के साथी थे और मुझ पर भी सदा उनका आशीर्वाद रहा। उनके जाने से मुझे निजी तौर पर बहुत क्षति हुई है। उनका यूं जाना मेरे लिए बेहद पीड़ादायक है।


कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। गांव सुंडावास से खारियंा तक नई सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 2 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से यह निर्माण पूरा होगा। लोगों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए आदमपुर से सिरसा बस सुविधा शुरू हो गई है। गांव भोडिया में 25 लाख रुपए की लागत से खाल के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। यह खाल बनने से किसानों की 400 एकड़ भूमि को लाभ मिलेगा। गांव असरावा में 10 लाख रुपए की लागत से लाइबे्ररी भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।


आदमपुर एवं जवाहर नगर में पानी की पाइपलाइन का कार्य जोरों से चल रहा है। जल्द ही पाइप बिछने से आमजन की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हर गांव और मंडी आदमपुर में बड़े स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं और आने वाले समय में आदमपुर की हर समस्या का समाधान हो जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद, भव्य व उनके सांझा प्रयासों से आदमपुर में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, बलदेव खोखर, नरेश जांगड़ा आदि मौजूद थे।