Pal Pal India

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तमन्ना ने पाया प्रथम स्थान

 
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तमन्ना ने पाया प्रथम स्थान

सिरसा, 08 मई। जिला नागरिक अस्पताल में विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया। इसी कड़ी मे आज 8/5/2023 को राजकीय एएनऍम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में भाग लिया गया। इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ सोनल सिंगला, डॉ सुमित कम्बोज, जिला अर्श काउंसलर कमल कक्कड़ उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ सोनल सिंगला नोडल अधिकारी ने बताया कि थैलेसीमिया क्या है व इसके लक्षण और प्रकार, थैलेसीमिया के बचाव व रोकथाम, नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि थैलेसीमिया एक वंशानुगत रक्त विकार है जो आसामान्य जीन के माध्यम से माता-पिता से बच्चों मे आता है थैलेसीमिया ग्रस्त व्यक्ति सामान्य कार्यशील लाल रक्त कणिकाओं को पैदा करने में असमर्थ होता है जिसके कारण व्यक्ति को रक्त की कमी हो जाती है और मरीज को लगातार दो से तीन सप्ताह के अंतराल में खून की आवश्यकता रहती है।

सामान्यत्या थैलेसीमिया मेजर के लक्षण बच्चों में पहले वर्ष में ही दिखाई देने लगते हैं जिससे खून की कमी हो जाती है और बच्चा बीमार रहने लगता है जैसे जैसे बीमारी बढ़ती है चेहरा विकृत हो जाता है और दांत बाहर निकलने लग जाते हैं और चेहरा पर पीलापन दिखाई देने लगता है।

इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप गुप्ता ने बताया कि बार बार रक्तधान से मरीज के शरीर में लौह अणुओ का जमाव हो जाता है जो कि इस ह्रदय, लीवर गुर्दों आदि अंगों को प्रभावित कर अन्य बीमारियों को भी पैदा कर सकता है इसलिए इस अतिरिक्त लौह अनुभव को शरीर से बाहर निकालने के लिए लौह मात्रा कम करने की दवाइयां दी जाती है  थैलेसीमिया माता-पिता से ही बच्चों में आता हैI

थैलेसीमिया से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का भी प्रबंध हरियाणा सरकार के द्वारा किया गया है। आज इस मौके पर बच्चों के द्वारा अति सुंदर पोस्ट बनाए गए। प्रथम स्थान पर तम्मना , द्वितीय स्थान पर राधा एवं तृतीय स्थान पर पूजा ने बाजी मारी । इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप गुप्ता,  नोडल अधिकारी डॉo सोनल सिंगला,डॉ.सुमित कंबोज किशोरावस्था परामर्शदाता कमल कक्कड़, नर्सिंग ऑफिसर दर्शना कंबोज ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं बाकि सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी मौके पर नागरिक अस्पताल मे डॉ. सोनल सिंगला, कमल कक्कड़ एवं अनिल मलिक ने ट्रेनिंग सेंटर मैं आई हुई सभी आशा वर्कर को थैलेसीमिया के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई व पठन सामग्री वितरित की गई।