Pal Pal India

भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा के रोड शो में उमड़ पड़े समर्थक

 पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने गदा भेंट कर किया अभिनंदन
 
  भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा के रोड शो में उमड़ पड़े समर्थक
झज्जर, 27 मार्च  रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के समर्थकों ने बुधवार को झज्जर, सांपला व बहादुरगढ़ में रोड शो निकालकर लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा। सभी जगह शर्मा के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी। बहादुरगढ़ पहुंचने पर सेक्टर-9 बाइपास मोड के पास पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन किया।
बहादुरगढ़ में भाजपा के रोहतक लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने गदा भेंटकर उनका सम्मान किया। भारी मतों से उन्हें जीत दिलाने को लिए कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भरते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। नरेश कौशिक ने सभी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी को मिलजुल कर संगठित रहकर कमल के फूल को फिर से चुनाव में खिलाना होगा। डॉ. अरविंद शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच में जाएं और अपने-अपने बूथों को मजबूत कर फिर से भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। पिछले करीब 10 सालों में मोदी सरकार ने हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा। जनता का विश्वास मोदी सरकार में बढ़ा है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। सांसद शर्मा ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का काफी अच्छी तरह से क्रियान्वयन कराया है।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा डबल इंजन की सरकार में सिस्टम के माध्यम से मूलभूत सुविधाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव जीतेगी। प्रचंड जीत दर्ज करेगी और फिर से तीसरी बार केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी और देश विकास की राह पर और अग्रसर होगा। अब तो जनता भी भाजपा के 400 पार का नारा लगा रही है। हरियाणा के लोगों ने भी लोकसभा की सभी 10 सीटें प्रचंड बहुमत से जीताकर मोदी के पास भेजने का फैसला कर लिया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के अलावा पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मेंबर, पार्षद, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, ब्लॉक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।